Surekha Sikri Unknown Facts: उन्होंने कभी ग्लैमर पर गौर नहीं किया और टैलेंट से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई. उनका अभिनय इतना जोरदार रहा कि घर-घर में दादी सा के नाम से मशहूर हो गईं. बात हो रही है सुरेखा सीकरी की, जिन्होंने साल 2021 में आज ही के दिन यानी 16 जुलाई को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. आइए आपको उनकी जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू कराते हैं.
इत्तेफाक से एनएसडी पहुंची थीं सुरेखा
सुरेखा सीकरी बचपन से ही पढ़ाई में काफी अच्छी थी. वह तो पत्रकार बनना चाहती थीं. उन्होंने तो एक्टिंग के बारे में कभी सोचा तक नहीं था. सिर्फ एक इत्तेफाक हुआ और सुरेखा एक्टिंग की दुनिया में आ गईं. दरअसल, सुरेखा की बहन ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से फॉर्म मंगाया था, लेकिन उनकी बहन ने वह फॉर्म भरा नहीं. सुरेखा ने सिर्फ टाइमपास के लिए फॉर्म भर दिया और ऑडिशन देने पहुंच गईं. उनका सिलेक्शन भी हो गया और सुरेखा के एक्टिंग करियर की शुरुआत हो गई.
तीन नेशनल अवॉर्ड्स किए अपने नाम
हिंदी सिनेमा में अपनी शानदार अदाकारी से सुरेखा सीकरी ने तमाम शोहरत हासिल की. बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए उन्हें तीन बार नेशनल अवॉर्ड भी मिला. वह फिल्म देव डी, किस्सा कुर्सी का, तमस, लिटिल बुद्धा, मम्मो, सलीम लंगड़े, सरदारी बेगम, सरफरोश, शीर कोरमा और बधाई हो आदि फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा कई टीवी सीरियल में भी उनकी दमदार अदाकारी दिखी. बालिका वधू में दादी सा के किरदार ने तो उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया.
नसीरुद्दीन शाह से ऐसा रहा सुरेखा का रिश्ता
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सुरेखा सीकरी और दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह आपस में रिश्तेदार हैं. दरअसल, नसीरुद्दीन शाह असल जिंदगी में सुरेखा के जीजा हैं. नसीरुद्दीन शाह की पहली पत्नी सुरेखा की सौतेली बहन मनारा सीकरी थीं. मनारा को प्रवीण मुराद के नाम से भी जाना जाता है. बता दें कि मनारा और नसीरुद्दीन शाह की बेटी हीबा शाह हैं, जो सीरियल बालिका वधू में भी नजर आ चुकी हैं.