सर्जिकल स्ट्राइक 2.0 से गदगद हैं टीवी के सितारे, दी भारतीय वायु सेना को सलामी
भारतीय वायु सेना के शौर्य और पराक्रम की खबर जैसे ही आई पूरे देश का जोश हाई नजर आया. हर आम हो या खास सभी वायु सेना की इस दिलेरी की दाद देते और सलाम करते नजर आए
पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर बदले की कार्रवाई करते हुए भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुस कर बालाकोट में स्थित आतंकियों के ठिकाने को तबाह कर दिया है. जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को नेस्तोनाबूत करने के बाद भारतीय वायु सेना सही सलामत वापस लौट आई. वायु सेना ने मिराज 2000 के इस्मेमाल से 1000 किलो के बम बरसाए जिससे जैश के कई ठिकाने तहस-नहस हो गए.
जैसे भारतीय वायु सेना के इस शौर्य और पराक्रम की खबर मिली पूरे देश का जोश हाई नजर आया. हर आम हो या खास सभी वायु सेना की इस दिलेरी की दाद देते और सलाम करते नजर आए. ऐसे में टीवी की भी कई नामी हस्तियों ने वायु सेना के इस जज्जे को सलाम किया है. टीवी के सितारों ने ट्विटर के माध्यम से वायु सेना के रणबाकुरों को सलामी दी है.
देखें ट्वीट्स
Jai hind 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳
— mohit raina (@mohituraina) February 26, 2019
Wow 👏👏 https://t.co/qyp5o2ZA0W
— Upen Patel (@upenpatelworld) February 26, 2019
Jai hind 🇮🇳 That's the way https://t.co/zSVb8BGIcj
— Karanvir Bohra (@KVBohra) February 26, 2019
#IndianAirForce Jai hind 🙏🏻 🇮🇳
— Aakanksha Singh (@aakanksha_s30) February 26, 2019
A salute to the Indian Armed Forces. Jai Hind 🇮🇳
— Shruti Seth (@SethShruti) February 26, 2019
WHEN ENOUGH IS ENOUGH 🙏 https://t.co/rB1hG6tN0m
— Ankita Karan Patel (@AnkzBhargava) February 26, 2019
Salute #IndianAirForce Jai Hind 🇮🇳 #IndiaStrikesBack
— Sumona Chakravarti (@sumona24) February 26, 2019
Big Salute to the Indian Air Force and it’s pilots for carrying out the surgical air strikes #JaiHind #CRPFJawans #PulwamaAttack #IndianAirForce 🇮🇳🙏👍
— Harshad arora (@har1603) February 26, 2019
गौरतलब है कि वायुसेना ने आतंकवादियों के कैंप पर कुल 21 मिनट तक सर्जिकल स्ट्राइक की. इस कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के कैंप तबाह हुए हैं. बड़ी जानकारी के मुताबिक कुल 250 से 300 आतंकी मारे गए हैं. मिराज फाइटर जेट्स की ग्वालियर स्थित दो स्कॉवड्रन को जिम्मेदारी सौंपी गईं. ये दोनों स्कॉवड्रन थीं--टाइगर (नबंर 1 स्कॉवड्रन) और (नंबर 7) बैटेल एक्सेस. इन दोनों स्कॉवड्रन के 6-6 फाइटर जेट्स ने इस मिशन में हिस्सा लिया. कुल मिलाकर 12 मिराज 2000 आई (यानि अपग्रेड) ने हिस्सा लिया. मिराज 2000 विमानों को भारत ने फ्रांस से 80 के दशक में खरीदे थे. वायुसेना में 'वज्र' के नाम से जाने वाले मिराज को फ्रांस की उसी दसॉल्ट कंपनी ने बनाया था जिसने राफेल जेट बनाया है.