अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर अपनी फिल्म 'सोन चिड़िया' को प्रमोट करने के लिए 'सुपर डांसर चैप्टर थ्री' के सेट पर पहुंचे थे. ये दोनों कलाकार कंटेस्टेंट्स का डांस देखकर हैरान रह गए. शो के दौरान सुशांत ने होस्ट रित्विक धनजानी के साथ जबरदस्त डांस कॉम्पटीशन किया. सोनी टीवी ने सोशल मीडिया पर शो से जुड़े हुए कुछ वीडियोज़ जारी किए हैं.


एक वीडियो में सुशांत शो के होस्ट रित्विक धनजानी के साथ 'तू मेरी गर्लफ्रेंड' पर गाने पर जबरदस्त डांस कॉम्पटीशन करते हैं. डांस कॉम्पटीशन के बाद सुशांत बताते हैं कि ये मेरा दामाद है. इस राज पर से पर्दा उठाते हुए उन्होंने बताया कि रित्विक धनजानी ने 10 साल पहले उनके साथ एक शो किया था, जिसमें रित्विक ने उनके दामाद का रोल निभाया था.










बता दें कि सिनेमाघरों में सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'सोन चिड़िया' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म चंबल के डाकूओं के जीवन पर आधारित है. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में हैं. इसमें सुशांत सिंह राजपूत बागी लखना की भूमिका में नजर आ रहे हैं.


(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)


विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी पर पूरे देश में उत्साह, वाघा बॉर्डर पर जश्न का माहौल, देखिए बड़ी कवरेज