कपिल के शो पर पहुंची 'सोन चिरैया' की टीम, बच्चा यादव और सपना के सवाल-जवाब सुन हुए लोटपोट
सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर, रणवीर शोरी, मनोज बाजपेयी और आशुतोष राणा कपिल शर्मा के शो पर अपनी फिल्म सोन चिरैया को प्रमोट करने पहुंचे. शो के दौरान किकू शारदा और कृष्णा अभिषेक ने इन सब के साथ जमकर मस्ती की.
![कपिल के शो पर पहुंची 'सोन चिरैया' की टीम, बच्चा यादव और सपना के सवाल-जवाब सुन हुए लोटपोट Sushant Singh Rajput and bhumi Pednekar, who came to promote 'Sonchiraiya' on The Kapil Sharma Show कपिल के शो पर पहुंची 'सोन चिरैया' की टीम, बच्चा यादव और सपना के सवाल-जवाब सुन हुए लोटपोट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/02/23182306/pjimage-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टेलीविजन किंग कॉमेडियन कपिल शर्मा का नाम सुनते ही सभी के चेहरों पर मुस्कराहाट छा जाती है. कपिल का शो 'द कपिल शर्मा शो' अपनी शुरुआत से ही टीआरपी चार्ट में टॉप पोजिशन पर बना हुआ है. लोग कपिल के घर पर आने वाले मेहमान और कपिल की टीम की जबरदस्त कॉमेडी टाइमिंग का खूब लुफ्त उठाते हैं. जल्द ही कपिल के शो में फिल्म 'सोन चिरैया' की टीम नजर आने वाली है.
सोनी टीवी ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो जारी किए हैं. इन वीडियो में कृष्णा अभिषेक 'सोन चिरैया' की टीम के साथ जमकर धमाल मचाते नजर आ रहे हैं. वहीं किकू शारदा उर्फ बच्चा यादव फिल्म की कास्ट के साथ 'के भईल करोड़ पति' के खेलते नजर आने वाले हैं. एपिसोड के दौरान कृष्णा अभिषेक की बिग गिर जाती है, जिसे देखकर वहां मौजूद सभी लोग हस हस के लोटपोट हो जाते हैं.
'सोन चिरैया' की कहानी चंबल के डकैतों के इर्द-गिर्द घूमती है. यह 1970 के दशक की पृष्ठभूमि पर बनाई गई है. यह पहली बार है, जब सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर एक साथ नजर आएंगे. इसके अलावा रणवीर शोरी, मनोज बाजपेयी और आशुतोष राणा भी फिल्म में अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी है. इससे पहले वह 'उड़ता पंजाब', 'डेढ़ इश्किया' और 'इश्किया' जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)
मास्टर स्ट्रोक स्पेशल रिपोर्ट: भारत के वो 10 कदम जो पाकिस्तान को कर सकते हैं तबाह, देखिए
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)