SSR Case: अर्जुन बिजलानी ने की 'असली दोषियों' को सजा की मांग, बोले- नहीं भूल पा रहा..
सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त और टीवी एक्टर ने सुशांत सिंह के असली दोषियों को सजा मिलने की प्रार्थना की है. उन्होंने कहा कि वह सुशांत के साथ जो भी हुआ, उसे भूलने से नहीं रोक पा रहे हैं.
![SSR Case: अर्जुन बिजलानी ने की 'असली दोषियों' को सजा की मांग, बोले- नहीं भूल पा रहा.. Sushant Singh Rajput Case Arjun Bijani said god please punish real culprits SSR Case: अर्जुन बिजलानी ने की 'असली दोषियों' को सजा की मांग, बोले- नहीं भूल पा रहा..](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/11165018/Sushant-Arjun.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सुशांत सिंह राजपूत के करीबी दोस्त और टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने सुशांत के दोषियों को ईश्वर से सजा देने की प्रार्थन की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में उन्होंने अपने हाथ जोड़ रखे हैं और आंखे बद की हुई हैं और कहते हैं कि वह अपने दोस्त सुशांत सिंह राजपूत को अपने दीमाग से नहीं निकाल पा रहे हैं.
अर्जुन बिजलानी ने ट्वीटर पर यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "सुशांत के जो कुछ हुआ, उसके बारे में आ रहे विचारों रोक नहीं पा रहा हूं. भगवान असली दोषियों को सजा देना." अर्जुन भी उस फेहरिस्त में शामिल हैं, जो सुशांतो को न्याय दिलाने के लिए लड़ रहे हैं. इससे पहले उन्होंने सुशांत के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए हैशटैग के साथ वॉरियर फोर सुशांत सिंह राजपूत और जस्टिस फोर सुशांस सिंह राजपूत लिखा था.
यहां देखिए अर्जुन बिजलानी का ट्वीट-
Can’t stop thinking what happened to Sushant. God pl punish the real culprits.. pic.twitter.com/0U607qmrDx
— Arjun Bijlani (@Thearjunbijlani) August 10, 2020
सुशांत सिंह राजपूत न्याय दिलाने के लिए उनके परिवार सहित उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे, रश्मी देसाई, रवि दुबे, काम्या पंजाबी और रोहन मेहरा वॉरियर फोर सुशांत सिंर राजपूत मूवमेंट में जुड़े हैं. पिछले हफ्ते सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने खुद की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में उन्होंने एक प्लाकार्ड पकड़ा हुआ था. जिस पर "हम जीतेंगे!!! बहुत सारा प्यार भाई... भगवान हमारे साथ है" लिखा हुआ था.
यहां देखिए अर्जुन बिजलानी का इंस्टाग्राम पोस्ट-
View this post on Instagram
इन सबके अलावा कंगना रनौत, विवेक ओबेरॉय और शेखर सुमन सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स सुशांत सिंह राजपूत के लिए आंदोलन चला रहे हैं. इन सभी को सुशांत सिंह राजपूत के फैंस का साथ मिल रहा है. फिलहाल, मुंबई पुलिस की जांच से असंतुष्टि जताते हुए सुशांत के पिता केके सिंह ने बिहार में रिया चक्रवर्ती और पांच अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई. इसके बाद बिहार पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
सुसाइड के एक दिन पहले सुशांत सिंह और रमेश तौरानी के बीच हुई थी ये बात, प्नोड्यूसर ने किया खुलासा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)