Rhea Chakraborty के कमबैक की अनाउंसमेंट पर भड़कीं SSR की बहन प्रियंका, लिखा- 'तुम क्यों डरोगी'
Rhea Chakraborty: एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के नए शो ‘रोडीज सीजन 16' का प्रोमो कल जारी किया गया था. वहीं वीडियो रिलीज होने के बाद सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह ने रिया पर जमकर निशाना साधा है.
![Rhea Chakraborty के कमबैक की अनाउंसमेंट पर भड़कीं SSR की बहन प्रियंका, लिखा- 'तुम क्यों डरोगी' Sushant Singh Rajput sister Priyanka Singh targets Rhea Chakraborty announcement of comeback from Roadies 19 Rhea Chakraborty के कमबैक की अनाउंसमेंट पर भड़कीं SSR की बहन प्रियंका, लिखा- 'तुम क्यों डरोगी'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/11/47bde8b44a98ad10bd6993d03dbdf0221681193990110209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SSR Sister Priyanka On Rhea Chakraborty: तीन साल बाद एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती एमटीवी के रियलिटी शो ‘रोडीज सीजन 19 ’ से कमबैक कर रही हैं. रिया के इस शो का प्रोमो वीडियो सोमवार को लॉन्च किया गया. वहीं रिया के इस शो के टीजर रिलीज के बाद दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह भड़क गई हैं और उन्होंने रिया पर जमकर निशाना साधा है. बता दें कि सुशांत सिह राजपूत की मौत मामले में रिया चक्रवर्ती भी आरोपी थी. एक्टर के परिवार ने रिया पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. मौत के वक्त सुशांत रिया को डेट कर रहे थे.
सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका ने रिया पर साधा निशाना
चैनल द्वारा जारी किए गए प्रोमो में रिया एक दमदार लुक में दिख रही हैं. इस दौरान वे कैमरे के सामने कहती हैं, “आपको क्या लगा में वापस नहीं आऊंगी, डर जाउंगी… डरने की बारी किसी और की है. वहीं इस वीडियो के रिलीज के बाद एसएसआर की बहन प्रियंका ने रिया चक्रवर्ती पर निशाना साधते हुए हिंदी में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "तुम क्यों डरोगे? तुम तो वेश्या थी, हो और रहेगी! प्रश्न ये है कि तुम्हारे उपभोक्ता कौन हैं? कोई सत्ताधारी ही ये हिम्मत दे सकता है. एसएसएसआर के केस में देरी के ले कौन जिम्मेदार है क्लियर है."
तुम क्यूँ डरोगी? तुम तो व्यश्या थी, हो, और रहोगी!
— Priyanka Singh (@withoutthemind) April 10, 2023
प्रशन् ये है कि तुम्हारे उपभोगता कौन है?
कोई सत्ताधारी ही ये हिम्मत दे सकता है।
WhoResponsible 4Delay InSSRCs is obvious
SSR की मौत से जुड़े ड्रग मामले में गिरफ्तार हुई थीं रिया
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने फ्लैट में फांसी के फंदे से लटके हुए मिले थे. मुंबई पुलिस से शुरू करके प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), सीबीआई और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मामले की जांच की थी. रिया को NCB ने सितंबर 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग मामले में गिरफ्तार किया था. मुंबई की भायखला जेल में एक महीना बिताने के बाद उन्हें अक्टूबर 2020 में ज़मानत पर रिहा कर दिया गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)