मुंबई: पिछले सात सालों से लोकप्रिय टीवी शो 'सावधान इंडिया' को होस्ट करते आ रहे, जाने माने अभिनेता सुशांत सिंह को नहीं पता था कि भारतीय नागरिकता संशोधन कानून और जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों के साथ हुई बर्बरता के विरोध से जुड़े एक प्रदर्शन में हिस्सा लेने के बाद उन्हें 'सावधान इंडिया' से उनकी छुट्टी कर दी जाएगी.


मुंबई यूनिवर्सिटी में सोमावर की शाम आयोजित इस प्रदर्शन में सुशांत सिंह ने शामिल होकर इस कानून और छात्रों के खिलाफ हुई हिंसा के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया गया था. इस कुछ घंटों के बाद चैनल की तरफ से उन्हें मैसेज आ गया कि अब शो को एक होस्ट के तौर पर उनकी जरूरत नहीं है और 20 दिसंबर को उनकी शूटिंग का आखिरी दिन होगा.


एबीपी न्यूज़ ने जब उनसे शो से निकाले जाने पर उनसे सवाल पूछा तो काफी जज्बाती नजर आ रहे सुशांत सिंह इसपर खुलकर बात नहीं की और कहा कि यह एक संयोग भी हो सकता है और वो इसका कोई मतलब नहीं निकालना चाहते हैं.



उल्लेखनीय है ट्विटर पर 'सावधान इंडिया' के साथ अपनी पारी के अंत का ऐलान करने वाले सुशांत सिंह से जब एक फॉलोअर ने पूछा, "क्या आपको सच बोलने की कीमत चुकानी पड़ी है"? इसका जवाब देते हुए सुशांत ने लिखा - ''बहुत छोटी सी कीमत मेरे दोस्त. भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को क्या जवाब देंगे?"


सिने ऐंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन के सचिव सुशांत सिंह ने कहा कि भारतीय नागरिकता संशोधन कानून धर्म के आधार पर विभाजन करनेवाला कानून है, जिसके वे सख्त खिलाफ हैं. उन्होंने दिल्ली में छात्रों के खिलाफ पुलिस की बर्बरता पर भी अपनी नाराजगी जताई और प्रदर्शन को छात्रों का बुनियादी हक बताया.


एबीपी न्यूज़ ने इस मसले जानकारी के लिए 'स्टार भारत' चैनल की टीम को फोन किया, तो खबर लिखे जाने तक उनकी ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई थी.


यहां पढ़ें


Jamia Protest: छात्रों पर हुई पुलिसिया कार्रवाई पर एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने जताया विरोध, पीएम मोदी से पूछा ये सवाल


जामिया विश्वविद्यालय के छात्रों पर पुलिस की हिंसा को लेकर अभिनेता राजकुमार राव ने दिया है ये बयान