दो कमरे के घर में शिफ्ट हुईं Sushmita Sen की भाभी चारू असोपा, साथ ही दी ये गुड न्यूज
Charu Asopa Bought 2 BHK Home: चारू असोपा के फैंस के लिए अच्छी खबर है, टीवी एक्ट्रेस चारू ने अपना खुद का घर खरीद लिया है. इस बारे में उन्होंने डिटेल्स दी हैं. साथ ही एक और गुडन्यूज उन्होंने शेयर की है
![दो कमरे के घर में शिफ्ट हुईं Sushmita Sen की भाभी चारू असोपा, साथ ही दी ये गुड न्यूज Sushmita Sen Bhabhi and Rajiv Sen Wife Charu Asopa New 2BHK Flat TV Actress Gave Her Fans Bonus Good News दो कमरे के घर में शिफ्ट हुईं Sushmita Sen की भाभी चारू असोपा, साथ ही दी ये गुड न्यूज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/02/dc0b2c8e95c9c7bce7d75ee7c7d42cc91683029370852711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Charu Asopa New Home: चारू असोपा काफी समय से अपने लिए एक छोटा सा घर सर्च कर रही थीं. आखिरकार उनकी तलाश खत्म हो गई है और उन्हें मुंबई में अपना आशियाना मिल गया है. चारू ने हाल ही में बताया कि उन्होंने रेंट का घर छोड़ दिया है और अब अपने खुद के फ्लैट में उन्होंने शिफ्ट कर लिया है.
चारू असोपाने खरीदा नया घर, फैंस को दिखाया अपना 2BHK फ्लैट
चारू असोपा ने अपने रीसेंट व्लॉग में ये सारी जानकारी दी. चारू ने बताया कि उनके भाई चेतन और भाभी मोनिका को बेटा हुआ है. वहीं उन्होंने अपने नए घर में भी शिफ्ट कर लिया है. एक्ट्रेस पहले किराए के घर पर रह रही थीं ऐसे में अब वे अपने 2 बीएचके में शिफ्ट हो गई हैं. वीडियो में चारू शिफ्ट करती हुई भी दिखाई देती हैं. इस दौरान चारू असोपा ने अपने फैंस के साथ गृह प्रवेश की भी कुछ ग्लिंप्स शेयर किए. इसके बाद उन्होंने अपने फैंस को अपना नया घर दिखाया. वहीं चारू साथ साथ घर में फर्नीचर भी सेट करती दिखीं. सेटिंग कंप्लीट होने के बाद चारू अपने होमटाउन के लिए निकलीं. वह अपने भाई के न्यू बॉर्न बेबी को देखने के लिए पहुंचीं.
लंबे वक्त से ढूंढ रही थीं 'अपना घर'
ईटाइम्स के मुताबिक, चारू ने कहा था- एक तो आप एक्टर हों ऊपर से आप सिंगल मदर हों तो ये भी एक समस्या हो जाती है. अगर एक्टर्स को मुंबई में घर नहीं मिलेगा तो वो कहां रहेंगे? एक फ्लैट मुझे पसंद आया भी था लेकिन वो लोग बड़े कंजर्वेटिव थे. उन्हें ये ठीक नहीं लगा कि मैं सिंगल मदर हूं और अगर वो घर मैंने लिया तो मैं बच्चे के साथ अकेली रहूंगी. मैंने इस चीज को भांप लिया था. कि उन्हें मेरा ऐसा होना ठीक नहीं लगा.'
बता दें, चारू असोपा ने सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से शादी की थी. लेकिन शादी के कुछ वक्त बाद ही दोनों के बीच आपसी मनमुटाव और झगड़ों की वजह से वे अलग हो गए. इसके बाद चारू रेंट पर घर लेकर रह रही थीं. अब जाकर चारू को अपने सपनों का घर मिला है.
ये भी पढ़ें: इस वजह से हुआ था शैलेश लोढ़ा और Taarak Mehta के प्रोड्यूसर के बीच झगड़ा, असित मोदी ने सारे राज से उठा दिया पर्दा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)