पत्नी चारु असोपा से तलाक के बीच Rajeev Sen ने शेयर की ये गुड न्यूज़! देखें वीडियो
Rajeev Sen Video: पत्नी चारु असोपा संग शादी में अनबन के बीच एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को एक गुडन्यूज दी है. आइए आपको दिखाते हैं उनका लेटेस्ट वीडियो.
![पत्नी चारु असोपा से तलाक के बीच Rajeev Sen ने शेयर की ये गुड न्यूज़! देखें वीडियो Sushmita Sen Brother Rajeev Sen gave good news to his fans amid rift with wife Charu Asopa पत्नी चारु असोपा से तलाक के बीच Rajeev Sen ने शेयर की ये गुड न्यूज़! देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/23/88b57e2b74bc9a5f51c36ba267cc43bd1669202822908454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajeev Sen Video: पूर्व ‘मिस यूनिवर्स’ सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हेडलाइंस में छाए रहते हैं. पत्नी चारु असोपा (Charu Asopa) के साथ अक्सर अनबन की खबरें सामने आती रहती हैं. दोनों एक-दूसरे पर खुलकर आरोप भी लगाते हैं. दोनों जल्द ही तलाक भी लेने वाले हैं. इस बीच राजीव सेन ने अपने सोशल मीडिया फैंस को एक गुडन्यूज दी है.
राजीव सेन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके नाम से एक यूट्यूब चैनल भी है, जहां वह अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. हाल ही में, राजीव ने एक व्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने फैंस को खुशखबरी दी है. दरअसल, राजीव सेन ने गोवा में एक प्रॉपर्टी खरीदी है.
राजीव सेन ने फैंस को दी ये गुडन्यूज
वीडियो में राजीव सेन ने कहा, “हमने गोवा में एक छोटी सी प्रॉपर्टी खरीदने का फैसला किया है, लेकिन गोवा में कहां, जब मैं जाऊंगा तो मैं आपको वहां लेकर जाऊंगा. ये प्रॉपर्टी मैंने 3-4 महीने पहले देखी थी. मैंने 2-3 प्रॉपर्टी देखी हैं. उनमें से मैंने एक शॉर्टलिस्ट किया है, क्योंकि मुझे इसकी अच्छी कीमत मिल रही है.”
गोवा में सेन परिवार का नया घर
राजीव सेन ने आगे कहा, “जैसा कि आपको पता है कि मैं बिजनेसमैन हूं. मैंने कोशिश की कि, मुझे मेरे मुताबिक कीमत पर मिल जाए और ऐसा हो गया. भुगतान के लिए नियम और शर्तों पर भी सहमति हो गई है. यह भी मेरे लिए बहुत मायने रखता है. अब हम गोवा जाएंगे. ये प्रॉपर्टी बहुत ही खूबसूरत है, क्योंकि ये एक ब्रांड न्यू कंस्ट्रक्शन है. हम बस इसमें थोड़ा सा बदलाव करेंगे.”
चारु असोपा पर कही ये बात
इसी व्लॉग में राजीव सेन ने बताया कि, वह अपनी जिंदगी में मूव ऑन कर रहे हैं. वह चारु असोपा के साथ अपने रिश्ते को सुधार रहे हैं और अलग रहने के बावजूद उन्हें अपने होने का एहसास करा रहे हैं. राजीव ने ये भी कहा कि, वह उनके साथ टच में हैं. वह उनके साथ अच्छा व्यवहार करने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें व्हॉट्सऐप पर अच्छे-अच्छे मैसेज भेज रहे हैं. उन्होंने कहा कि, वह चारु को वह करने देना चाहते हैं, जो वह करना चाहती हैं. राजीव ने ये भी कहा कि, अगर उन्हें सहानुभूति चाहिए तो भर-भरकर दो.
यह भी पढ़ें- क्या KBC 14 को मिलेगी दूसरी करोड़पति? 75 लाख के सवाल पर अटकी कंटेस्टेंट को बिग बी ने दी ये सलाह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)