तलाक के बाद फिर एक-दूसरे के करीब आए राजीव सेन और चारू असोपा? सुष्मिता सेन के भाई ने बताई रिश्ते की सच्चाई
Sushmita Sen Brother Rajeev Sen: राजीव सेन और चारु असोपा तलाक के बाद भी एक दूसरे के साथ जमकर क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. हाल ही में दोनों दुबई वेकेशन पर गए थे.
Charu Asopa Rajeev Sen: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा ने पिछले साल जून में एक-दूसरे को तलाक दे दिया था. राजीव और चारु तलाक के बाद भी एक दूसरे के साथ जमकर क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. हाल ही में दोनों दुबई वेकेशन पर गए थे. राजीव और चारु को फिर से एक साथ देखकर फैंस उन्हें बोल रहे हैं कि वो वापस से साथ रहने लगें. फैंस को दोनों साथ में काफी पसंद आ रहे हैं.
तलाक के बाद एक्स हसबैंड संग फिर दिखी चारु
बता दें कि चारु और राजीव ने 2023 में तलाक ले लिया था. दोनों की शादी में काफी दिक्कतें थीं. उन्होंने इसे सुलझाने की बहुत कोशिश की लेकिन दोनों इस रिश्ते को बचा नहीं पाए. तलाक के बाद जियाना चारु के साथ रह रही है. राजीव और चारु दोनों जियाना के लिए एक साथ नजर आते हैं. हाल ही में राजीव एक्स वाइफ चारू और बेटी के साथ दुबई वेकेशन पर गए थे.
View this post on Instagram
राजीव ने अपने हालिया इंटरव्यू में ऐसी किसी भी अटकलों से इनकार किया है. हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं और चारू अब भी अच्छे दोस्त बने हुए हैं और माता-पिता के तौर पर हम अपनी बेटी जियाना के लिए पूरी तरह समर्पित हैं, मेरे पास कहने के लिए और कुछ नहीं है', राजीव, चारू और जियाना हाल ही में अपनी मां और बहन सुष्मिता सेन के साथ दुबई गए थे.
सुष्मिता सेन के भाई ने बताई रिश्ते की सच्चाई
दुबई वेकेशन के बारे में बात करते हुए राजीव ने कहा, 'चारू और जियाना के साथ मेरी ट्रिप बहुत मजेदार और बढ़िया थी. जियाना ने भी बहुत एंजॉय किया, वह सच में बेहद खुश थी. ये जरूरी है कि जियाना को मिले मेरी ओर से बहुत सारा समय बिताया गया और दुबई वेकेशन बहुत अच्छी रही क्योंकि मुझे उसके साथ बहुत सारा समय बिताने का मौका मिला.'
View this post on Instagram
बता दें कि राजीव और चारू ने 2019 में एक-दूसरे के साथ शादी की और कुछ ही महीनों के बाद उनकी शादीशुदा जिंदगी में दिक्कतों की खबरें सामने आईं. साल 2021 में कपल की बेबी गर्ल जियाना का जन्म हुआ. सितंबर 2022 में, दोनों ने अपने रिश्ते को दूसरा मौका देने का फैसला किया, हालांकि दो अंदर के अंदर ही उन्होंने एक-दूसरे के खिलाफ कई आरोप लगाए और आखिरकार 2023 में एक-दूसरे को तलाक दे दिया.
यह भी पढ़ें: बिग बॉस फेम Sana Khan ने एक साल बाद दिखाया बेटे का चेहरा, पति संग हज पर गईं एक्ट्रेस ने शेयर की पहली फोटो