Rajeev Sen On Charu Asopa: सुष्मिता सेन के राजीव सेन और चारु असोपा पिछले साल अपनी शादी में तनाव को लेकर काफी सुर्खियों में छाए रहे थे. बाद में दोनों ने काफी हो हल्ले के बाद तलाक लेने का फैसला किया था. तब से ये जोड़ी एक दूसरे से अलग ही रह रहे हैं.चारु अपनी बेटी जियाना ने साथ नए घर मे शिफ्ट हो चुकी हैं. हालांकि, राजीव अपनी बेटी से मिलने आते रहते हैं.
वहीं हाल ही में, सुष्मिता सेन के भाई राजीव ने चारु के साथ अपने करंट रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात की और शेयर किया कि वह उनके 'सबसे अच्छे दोस्त' बनना चाहते हैं. राजीव ने यह भी बताया कि उन्हें चारू और उनकी बेटी के नए घर पर जाकर बहुत खुशी होगी.
राजीव ने चारू के बेस्ट फ्रेंड होने की जताई ख्वाहिश
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में राजीव ने कहा, “अगर चारू मुझे बुलाएगी तो मैं ज़रूर जाऊंगा. मुझे लगता है कि मैं अपनी बेटी ज़ियाना का पिता होने के अलावा उसका सबसे अच्छा दोस्त हो सकता हूं. ”
2019 में चारू और राजीव ने की थी शादी
बता दें की राजीव सेन और चारू असोरा ने जून 2019 में शादी की थी और साल 2011 में इस कपल ने बेटी जियाना का वेलकम किया था. वहीं जून 2022 में चारू ने राजीव को म्युचुअली अलग होने के लिए नोटिस भेजा था. इसके बाद राजीव ने भी चारू के नोटिस का जवाब नोटिस से दिया था और एक्ट्रेस पर पहली शादी छिपाने का आरोप लगाया था. सितंबर 2022 में अपनी बेटी के लिए फिर से मिलने का फैसला करने से पहले उन्होंने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए. हालांकि, कुछ ही महीनों में दोनों फिर से अलग हो गए और अब इनका तलाक होने वाला है.
बेटी के लिए राजीव से अच्छे रिलेशनशिप बनाए रखना चाहती हैं चारू
वहीं तलाक की खबरों के बीच इस साल की शुरुआत में चारू और राजीव को एक शादी में साथ में डांस करते देखा गया था. उनके डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिसने सभी को हैरान कर दिया था. बाद में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में, चारू ने क्लियर किया था कि वह अपने अलग हुए पति के साथ एक अच्छे रिलेशनशिप बनाए रखना चाहती है ताकि बड़ी होने पर उनकी बेटी ज़ियाना के लिए चीजें मुश्किल न हों. चारू ने कहा था, "जब ज़ियाना बड़ी होगी तो उसे ऐसा महसूस नहीं होना चाहिए कि वह तंग जगह पर है क्योंकि उसके माता-पिता एक-दूसरे से बात नहीं करते हैं. मैं उसके लिए चीजों को मुश्किल नहीं बनाना चाहता. कभी-कभी, चीजें मेरे लिए मुश्किल हो जाती हैं, लेकिन मैं अपनी बेटी के लिए इतना तो कर ही सकती हूं.”