Rajeev Sen and Charu Asopa Divorce: कुछ दिनों पहले ही चारू असोपा और राजीव सेन का डिवॉर्स हुआ है. दोनों की एक बेटी जियाना है, जिसके लिए राजीव और चारू अक्सर टाइम निकालते हैं. डिवॉर्स के बाद भी चारू और राजीव सोशल मीडिया पर लवी-डवी तस्वीरें शेयर करते दिखे इसको लेकर दोनों ट्रोल हो गए.
राजीव सेन और चारू असोपा बेटी के लिए करते हैं रीयूनियन?
राजीव सेन औऱ चारू असोपा ने अपने अपने व्लॉग्स में हर तरह की चीजें फैंस के साथ शेयर कीं. चारू ने अपने डिवॉर्स से पहले और फिर डिवॉर्स वाले दिन की भी वीडियो फैंस के साथ शेयर की थीं. जिसमें वे तमाम तरह की बातें और अपनी फीलिंग्स शेयर करती दिखी थीं. डिवॉर्स के बाद से जियाना के लिए चारू ने फादर्स डे को सेलिब्रेट किया था. जियाना के लिए राजीव चारू के नए घर पर आए थे औऱ केक कटिंग भी की थी.
इंस्टा पर शेयर की थी राजीव ने फोटो
इसके बाद राजीव ने अपने इंस्टा से एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वे चारू के साथ दिखाई जिए थे. डिवॉर्स से पहले दोनों में से किसी ने भी लंबे वक्त से साथ में सेल्फी शेयर नहीं की थी. फिर डिवॉर्स के बाद राजीव चारू की साथ में तस्वीर सामने आने पर लोग काफी कन्फ्यूज हो गए. इस दौरान सोशल मीडिया पर ये फोटो काफी वायरल हुई. वहीं राजीव और चारू को इसके लिए ट्रोल भी किया गया. ऐसे में अब जाकर राजीव ने ट्रोल्स को जवाब दिया है.
राजीव ने दिया जवाब
टीओआई के मुताबिक, राजीव ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा- चारू और मैं बहुत बिंदास हैं. खास तौर पर जब तस्वीरें अपलोड करने की बारी आती है तब. हम बस पोस्ट कर देते हैं हम नहीं सोचते कि लोग क्या कहेंगे क्या सोचेंगे वगैरहा-वगैरहा. हम बस वही करते हैं जो हमें करना है.लोगों की अपनी अपनी जिंदगियां है, उसमें लोग जज करते हैं कि अरे अभी तो डिवॉर्स हुआ है. अभी से फोटो डाल दी लवी-डवी की. आप कौन हैं हमें जज करने वाले. आप बताएंगे कि हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं.