Sushmita Sen Luxury Car: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को लग्जरी कारों का बहुत शौक है, जो उनका शानदार कार कलेक्शन से साफ दिखाई भी देता है. हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपने कलेक्शन में एक और लग्जरी कार एड की है, जो बेहद महंगी है. सुष्मिता ने खुद को महंगी कार गिफ्ट की है, जिसे देख उनकी भाभी चारु असोपा (Charu Asopa) ने रिएक्शन दिया है.


सुष्मिता सेन ने खरीदी लग्जरी कार


सुष्मिता सेन ने 21 जनवरी 2023 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर अपनी नए कार की झलक दिखाई है. ब्रांड न्यू ब्लैक कार का वीडियो शेयर कर सुष्मिता ने कैप्शन में लिखा, “और जिस महिला को ड्राइव करना पसंद है, वह खुद को इस पावरफुल ब्यूटी गिफ्ट देती है.”






चारु असोपा ने दिया रिएक्शन


इस दौरान एक्ट्रेस भी ब्लैक सूट में अपने कार को देखकर खुशी से फूले नहीं समा रही हैं. पोस्ट के कमेंट पर चारु ने लिखा, “Wow दीदी... बधाई हो.” सुष्मिता सेन ने जो कार खरीदी है, उसका नाम Mercedes-AMG GLE 53 है, जिसकी कीमत करीब 1.63 करोड़ रुपये है.




सुष्मिता सेन और चारु असोपा का रिश्ता


चारु असोपा का पति राजीव सेन (Rajeev Sen) के साथ भले ही रिश्ता ठीक न हो और उनके बीच तलाक की प्रॉसिजर चल रहा हो, लेकिन चारु का अपनी ननद सुष्मिता सेन के साथ प्यारा रिश्ता है. दोनों ननद-भाभी ने अपने रिश्ते पर कोई फर्क नहीं पड़ने दिया. सुष्मिता और चारु समय-समय पर अपनी प्यारी बॉन्डिंग से फैंस का दिल जीत लेते हैं.


सुष्मिता सेन के वर्क फ्रंट


आखिरी बार सुष्मिता सेन को वेब सीरीज आर्या (Aarya) में देखा गया था. जल्द ही वह वेब सीरीज ‘ताली’ (Taali) में दिखाई देंगी. ये सीरीज ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत (Gauri Sawant) की जिंदगी पर बेस्ड है. इसमें सुष्मिता सेन गौरी सावंत का रोल प्ले करती दिखाई देंगी. फैंस को इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार है.


यह भी पढ़ें- TV-Bollywood Row: राधिका मदान को मिले टीवी के सितारों से ताने, जानिए बयान से बवाल तक की पूरी कहानी