सुयश राय और किश्वर मर्चेंट टेली टाउन की पसंदीदा जोड़ी में से एक हैं. दोनों एक दूसरे के बेहद प्यार करते हैं, इतना ही नहीं दोनों एक के बीच प्यार के साथ साथ सेन्स ऑफ ह्यूमर भी काफी अच्छा है. अलस जिंदगी में वे दोनों एक दूसरे पर जोक भी क्रैक करते रहते हैं और एक दूसरे पर मजाकिया और मजेदार तरीके से तारीफ और कंमेंट भी करते हैं.


अपनी क्यूट और फनी तस्वीरों के जरिए ये कपल हमेशा अपने फैंस का मनोरंजन करते आए हैं. अक्सर लोग इस कपल की तारीफ करते आए हैं. मगर हाल ही में सुयश के कमेंट्स से उनके फैंस थोड़े मायूस हो गए हैं.





आखिर ऐसा क्या हुआ जिससे उनके फैंस सुयश से नाराज हो गए? हाल ही में किश्वर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बोल्ड तस्वीर को शेयर किया था, इस तस्वीर में किश्वर रेड कलर की स्विमसूट में काफी बोल्ड नजर आ रही थीं. किश्वर की इस तस्वीर की तारीफ में लोगों ने कई कमेंट्स किए, उन कमेंट्स करने वालों में किश्वर के पति सुयश राय भी थे.



अपनी पत्नी की तस्वीर पर सुयश की तरफ से किया गया कमेंट लोगों ने 'गाली' की तरह लिया. सुयश के कंमेंट पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोगों ने सुयश को यहां तक कहा कि उन्हें तमीज़ नहीं है कि अपनी पत्नी से किस तरह से बात की जाए. मगर अपने पति की तरफ किया गया कमेंट किश्वर को काफी पसंद आया.