मुंबई: जल्द ही प्रसारित होने जा रहे टीवी शो 'एक विवाह ऐसा भी' में सुमन के किरदार में नजर आने वाली अभिनेत्री सोनाली निकम का कहना है कि इस भूमिका के लिए उन्होंने प्रेरणा बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर से ली है. सोनाली इस शो में इंदौर में रहने वाली महिला का किरदार निभा रही हैं. उन्होंने मध्य प्रदेश की बोली की शैली और उच्चारण सीखने के लिए क्लास भी किया. वह फिल्म 'निल बट्टे सन्नाटा' में निभाए गए स्वरा के किरदार से सबसे अधिक प्रभावित हुईं हैं.


सोनाली ने अपने बयान में कहा, " मैंने शो 'एक विवाह ऐसा भी' में सुमन का किरदार निभाने के लिए इंदौरी शैली की बोली सीखने के लिए विशेष प्रशिक्षण लिया ताकि मैं अपने किरदार के साथ न्याय कर सकूं. कैमरे के सामने सही संवाद अदायगी करने के लिए मैंने ऑनलाइन रिसर्च भी किया."


अभिनेत्री ने दर्शकों को यह शो पसंद आने की उम्मीद जताई है.


'एक विवाह ऐसा भी' एक युवा विधवा सुमन की कहानी है. परिस्थितियों से मजबूर होकर सुमन दोबारा शादी करती है और एक ही घर में अपनी दोनों सास के साथ रहती है. कहानी इस पर आधारित है कि सुमन इन दोनों को खुश रखते हुए कैसे संतुलन बनाए रखती है.