स्वरागिनी’ के 'लक्ष्य' नमिश तनेजा ने खोला राज: ये हैं उनकी रियल लव लाइफ पार्टनर
अब तक यह राज क्यों छिपाया, इसके पीछे उन्होंने बताया कि “उनकी गर्लफ्रैंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से नहीं है और मैं अपने रिलेशनशिप को पब्लिक कर उसके लिए बेवजह मुसीबत खड़ा करना नहीं चाहता था, जिससे उसकी पढ़ाई डिस्टर्ब हो.
![स्वरागिनी’ के 'लक्ष्य' नमिश तनेजा ने खोला राज: ये हैं उनकी रियल लव लाइफ पार्टनर Swaragini Actor Namish Taneja Revealed He Is In Relationship Since 6 Years स्वरागिनी’ के 'लक्ष्य' नमिश तनेजा ने खोला राज: ये हैं उनकी रियल लव लाइफ पार्टनर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/10/03172341/Namish-taneja.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: ‘स्वरागिनी’ में लीड मेल एक्टर का किरदार निभा चुके नमिश तनेजा ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े एक राज को खोल दिया है. लंबे समय से मीडिया इनकी लव लाइफ के बारे में जानना चाहती थी पर ये एक्टर हमेशा से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर शांत रहा है, पर अब इन्होंने अपनी रिलेशनशिप का राज खोल दिया है.
www.abplive.in पर छपी खबर के मुताबिक नमिश तनेजा पिछले 6 सालों से रिलेशनशिप में हैं. वे आंचल शर्मा नाम की लड़की को डेट कर रहे हैं, जो फिलहाल सी.एस. की पढ़ाई कर रही है. टीवी एक्टर नमिश तनेजा कलर्स टीवी के शो ‘स्वरागिनी’ में हेली शाह, तेजस्वी प्रकाश और वरूण कपूर के साथ देखे गए थे. ‘स्वरागिनी’ में उन्होंने ‘लक्ष्य माहेश्वरी’ का किरदार निभाया था.
रिपोर्टस के मुताबिक नमिश ने बताया कि “मैं एक रेस्टोरेंट गया था, जहां मैंने आंचल को देखा और पहली नजर में उससे प्यार हो गया. यह सुनने में थोड़ा फिल्मी लग सकता है, पर जब मैंने उसे रेस्टोरेंट से बाहर जाते देखा, मैंने उससे जाकर पूछा कि क्या वह किसी भी सोशल नेटवर्किंग साइट पर है? उसने चौंकते हुए ना कहा. तब मैंने उससे उसका नंबर मांगा. उसने गलत नंबर देने की कोशिश की, पर अंत में उसने अपना सही नंबर दिया. कुछ दिनों के बाद मैंने उसे मैसेज भेजना शुरू किया और बहुत कोशिश करने के बाद मैंने उसे मिलने के लिए मना लिया. हम अच्छे दोस्त बन गए और एक साल के बाद मैंने उससे कहा कि मैं अपनी पूरी जिंदगी उसके साथ बिताना चाहता हूं. सौभाग्य से उसने मेरा प्रपोजल स्वीकार कर लिया.”
यह पूछने पर कि अब तक यह राज क्यों छिपाया, उन्होंने बताया कि “आंचल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से नहीं है और अभी ग्रेजुएशन कर रही है. मैं अपने रिलेशनशिप को पब्लिक कर उसके लिए बेवजह मुसीबत खड़ा करना नहीं चाहता था, जिससे उसकी पढ़ाई डिस्टर्ब हो. मैं एक प्रोटेक्टिव बॉयफ्रेंड हूं और सिर्फ इसलिए उसकी निजी जिंदगी को डिस्टर्ब नहीं करना चाहता कि वह एक एक्टर को डेट कर रही है.”
उन्होंने यह भी कहा कि वे दोनों अभी शादी के बारे में नहीं सोच रहे हैं, जब तक दोनों कामयाब नहीं हो जाते. नमिश जल्द ही स्टार प्लस के शो ‘इक्यावन’ में नजर आएंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)