Gullak 4 से पहले हेली शाह ने इस वजह से लिया था 3 साल तक एक्टिंग से ब्रेक, 'स्वरागिनी' फेम एक्ट्रेस ने किया खुलासा
Swaragini Fame Helly Shah: हेली शाह टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सीरियल 'गुलाल' से की थी. एक्ट्रेस ने हाल ही में 'गुल्लक 4' के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया है.
Gullak 4 Actress Helly Shah: एक्ट्रेस हेली शाह ने हाल ही में 'गुल्लक सीजन 4' के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया है. हालांकि इससे पहले एक्ट्रेस अपने आखिरी शो 'इश्क में मरजावां 2' के बाद तीन साल तक स्क्रीन से गायब रही थीं. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत 'गुलाल' सीरियल से की थी. हालांकि, उन्हें पॉपुलैरिटी 'स्वारागिनी' से मिली. एक्ट्रेस 'दीया और बाती हम', 'देवांशी', 'सूफियाना प्यार मेरा', 'ये रिश्ते हैं प्यार के' जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं.
3 साल तक इस वजह से गायब थीं हेली शाह
हेली शाह कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी डेब्यू कर चुकी हैं. हालांकि एक्ट्रेस टीवी सीरियल 'इश्क में मरजावां' के बाद लंबे समय तक स्क्रीन से दूर रहीं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इसके पीछे की वजह का खुलासा करते हुए बताया, 'मैंने शो न करने का फैसला किया था, क्योंकि मैं इतने सालों से काम कर रही थी और मुझे वाकई में रिलैक्स की जरूरत थी.'
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने कहा, 'ये ब्रेक लेना आसान नहीं था, मैं मेंटली तौर पर बहुत मजबूत थी और मैंने खुद को मना लिया था, लेकिन ये फैसला लेना मुश्किल था. आप सोचते हो कि क्या आप सही काम कर रहे हैं, तो आप खुद से सवाल करना शुरू कर देते हैं. मेरी मां मुझे बताती थीं कि मैं कोई शो क्यों नहीं चुनती. लोगों को लगा था मैं क्या बेवकूफी कर रही हूं और यहां तक कि आप सोचते हैं कि इस खाली समय का क्या किया जाए, क्योंकि आपको एक तरह का खालीपन महसूस होता है. लेकिन मुझे बहुत कुछ सीखने की जरूरत थी. इन तीन सालों में मैंने एक इंसान के रूप में सबसे अधिक खुद की पहचान की है.'
'स्वरागिनी' फेम एक्ट्रेस ने किया खुलासा
उन्होंने आगे कहा, 'जब आप कोई शो करते हैं, तो आप जानते हैं कि इसे करते समय आपके पास एक फिक्स रकम आएगी. जब आपने इतने सालों तक बिना ब्रेक के काम किया है तो कोई दिक्कत नहीं होती है. हेली शाह ने स्वीकार किया कि वह उस समय भी काम कर रही थीं. वह अब उन सभी चीजों की रिलीज का इंतजार कर रही हैं, जिसमें उनकी फिल्म 'काया पलट' भी शामिल है, जिसकी घोषणा उन्होंने 2022 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में की थी.