‘स्वरण घर’ फेम एक्ट्रेस Aastha Sharma को इंस्टाग्राम रील ने दिलाया था टीवी में पहला किरदार, ऐसे हुई इंडस्ट्री में शुरुआत
Actress Aastha Sharma: स्वर्ण घर फेम एक्ट्र्रेस आस्था शर्मा ने बताया कि स्वर्ण घर के कास्टिंग डायरेक्टर ने मेरी रील देखी और उन्हें लगा कि मेरा चेहरा इस किरदार को निभाने के लिए परफेक्ट है.

Actress Aastha Sharma Journey: स्वर्ण घर फेम एक्ट्र्रेस आस्था शर्मा ने एक इंटरव्यू में टीवी इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों के बारे में बात की, उन्होंने कहा कि यह संयोग से हुआ... स्वर्ण घर के कास्टिंग डायरेक्टर ने इंस्टाग्राम पर मेरी रील देखी और उन्हें लगा कि मेरा चेहरा इस किरदार को निभाने के लिए परफेक्ट है.
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने बताया कि मैं कॉलेज में थी जब मुझे स्वर्ण घर शो में एक्टिंग करने का मौका मिला, जिसमें मैं स्वर्ण का किरदार निभा रही थी. ईमानदारी से कहूं तो, मैं अपने करियर को लेकर कन्फ्यूज थीं. क्योंकि मैंने कॉलेज में ह्यूमैनिटीज स्कॉलर से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में बैचलर की डिग्री हासिल की और फिर मुझे एक्टिंग का शौक आया. इसलिए मेरे एक्टिंग में आने तक बहुत सारे बदलाव हुए.
आस्था शर्मा को इंस्टाग्राम रील ने दिलाया था टीवी में पहला किरदार
आस्था शर्मा ने बताया कि मैं इस इंडस्ट्री में नयी थीं और कैमरा एंगल के बारे में भी मैं नहीं जानती थीं, लेकिन सेट पर मैंने काम के दौरान सब कुछ सीखा और मुझे एक्टिंग से प्यार हो गया और मैंने इसे एक करियर के रूप में इसे ही अपनाने का फैसला किया.
ऐसे हुई इंडस्ट्री में शुरुआत
उन्होंने कहा मैंने अपना पहला शो तब किया था जब मैं कॉलेज में थी. उसके बाद मैंने फैसला किया कि मैं आगे पढ़ाई नहीं करना चाहती और केवल एक्टिंग पर ही फोकस करुंगी. इसलिए मैंने अपने माता-पिता को मना लिया और उन्होंने बहुत सपोर्ट किया. मुंबई आना काफी चुनौतीपूर्ण था.
अपना पहला सीरियल कैसे मिला, आस्था ने याद करते हुए कहा, “स्वर्ण घर के कास्टिंग डायरेक्टर ने इंस्टाग्राम पर मेरी रील देखी, और उन्हें लगा कि मेरा चेहरा इस रोल को निभाने के लिए एकदम परफेक्ट है और उन्होंने एक मोनोलॉग भेजने के लिए मुझसे संपर्क किया. उन्हें यह इतना पसंद आया कि उन्होंने मुझे अगले दिन शूटिंग के लिए बुलाया. इसलिए, सोशल मीडिया ने मेरी बहुत मदद की है, हालांकि इस पर मेरे ज्यादा फॉलोअर्स नहीं हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
