Mika Di Vohti: बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) बैचलर से शादीशुदा बनने के लिए बेताब हैं. वह बहुत सोच समझकर अपनी जीवन साथी चुनना चाहते हैं. उनका शो ‘स्वयंवर: मीका दी वोटी’ (Swayamvar: Mika Di Vohti) में कई कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया था, जो मीका सिंह से शादी करना चाहती थीं. अब इस शो में सिर्फ चार कंटेस्टेंट्स रह गई हैं, जो मीका के दिल में अपनी जगह बनाने के लिए जद्दोजहद कर रही हैं. हालांकि, ये तो वक्त ही बताएगा कि मीका के दिल में आखिरकार किसने कब्जा किया है.


खैर, मीका सिंह फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट्स के साथ समय बिता रहे हैं और उन्हें समझ रहे हैं. इस बीच उन्होंने अपनी राजकुमारियों को अपने परिवार से भी मुलाकात करवाई. स्टार भारत के इंस्टा पेज से ‘मीका दी वोटी’ का लेटेस्ट प्रोमो (Mika Di Vohti Latest Promo) शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि मीका अपनी चार राजकुमारियों को अपने पंजाब स्थित घर पर अपने परिवार से उनकी मुलाकात करवाने पहुंचे.






प्रोमो में देखा जा सकता है कि, मीका सिंह अपने घर पर अपनी राजकुमारियों के साथ पहुंचते हैं और अपनी दीदी, भाभी व भांजी से उन्हें मिलवाते हैं. इसके बाद उनका घर में शानदार और पारंपरिक तरीके से स्वागत किया जाता है. बता दें कि, शो के फिनाले में 4 कंटेस्टेंट्स बची हैं, जिनमें आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri), प्रंतिका दास, नीत महल और रिया किशनचंदानी हैं. अब ये देखना होगा कि, मीका सिंह इनमें से किसे अपनी जीवन साथी के रूप में चुनते हैं. 25 जुलाई 2022 को इसका फिनाले होगा.


यह भी पढ़ें


Mika Singh का दिल जीतने में कामयाब हुई कोलकाता की ये हसीना, क्या जल्द बनेगी Mika Di Vohti?


Charu Asopa On Her Divorce: पति Rajeev Sen ने लगाया था 'विक्टिम कार्ड' प्ले करने का आरोप, अब चारु ने ऐसे दिया जवाब