Gurucharan Singh Sodhi Missing: तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्टर गुरुचरण सिंह सोढ़ी कुछ दिनों से मिसिंग हैं. उनके अचानक गायब होने की खबर ने फैंस को परेशान कर दिया था. सभी उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं. एक्टर्स भी गुरुचरण सोढ़ी के जल्द मिल जाने के लिए कामना कर रहे हैं. अब को एक्टर कंवलप्रीत ने इस पर रिएक्ट किया है.
शॉक्ड में हैं को-एक्टर
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, 'जब मैंने ये न्यूज सुनी तो मैं शॉक्ड था. मैंने उनसे बात करने की कोशिश की, जब मैंने ये न्यूज सुनी पर सब व्यर्थ था. इस मोमेंट पर हम उनकी सेफ्टी की प्रार्थना कर सकते हैं. उम्मीद करता हूं कि वो मिल जाए और ठीक हों. उनकी फैमिली के लिए ये मुश्किल समय है. मैं गुरु नानक जी से प्रार्थना करता हूं कि उनकी फैमिली को हिम्मत मिले.'
बता दें कि गुरुचरण 22 अप्रैल को गायब हुए थे. वो दिल्ली से मुंबई ट्रैवल करने वाले थे. लेकिन वो मुंबई नहीं पहुंचे. गुरुचरण के पापा ने पुलिस में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है. गुरुचरन सिंह के करीबी दोस्तों ने बताया कि 22 अप्रैल को मुंबई जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर उन्हें सीसीटीवी फुटेज में कैद किया गया है.
गुरुचरण सिंह सोढ़ी की बात करें तो वो पॉपुलर सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सिंह सोढ़ी के रोल में थे. वो शो का लंबे समय तक हिस्सा रहें. लेकिन फिर उन्होंने बीच में शो छोड़ दिया था. नए एक्टर को कास्ट किया गया, पर फैंस की डिमांड पर मेकर्स को गुरुचरण सिंह सोढ़ी की वापसी करानी पड़ी. हालांकि, कुछ समय काम करने के बाद उन्होंने फिर से शो छोड़ दिया था. अब वो शो का हिस्सा नहीं थे.
इन शोज में दिखे कंवलप्रीत सिंह
वर्क फ्रंट पर कंवलप्रीत सिंह की फिल्म गबरू गैंग हाल ही में रिलीज हुई है. फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. उन्हें शो चन्ना मेरेया, क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया, कोड रेड, रब से सोणा इश्क, Hear Me Love Me और नादान परिंदे घर आजा जैसे शोज में नजर आ चुके हैं. उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी कैमियो रोल निभाया था.