Avengers: Endgame के 'Thanos' को सबक सिखाते दिखे तारक मेहता के 'चंपकलाल चाचा', मीम वायरल, हंसते-हंसते हो जाएगा पेट में दर्द
सोशल मीडिया पर एक मीम वायरल हो रहा है जिसमें 'तारक मेहता...' के चहेते 'चंपक चाचा' सीधे थानोस को एडवाइज देते नजर आ रहे हैं. ये मीम आपको हंसने पर मजबूर कर देगा.
![Avengers: Endgame के 'Thanos' को सबक सिखाते दिखे तारक मेहता के 'चंपकलाल चाचा', मीम वायरल, हंसते-हंसते हो जाएगा पेट में दर्द Taarak Mehta..fame Champaklal Advising 'Thanos' a funny memes viral Avengers: Endgame के 'Thanos' को सबक सिखाते दिखे तारक मेहता के 'चंपकलाल चाचा', मीम वायरल, हंसते-हंसते हो जाएगा पेट में दर्द](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/17/4dc8e3dd17715be6532d48815401f2d6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) टीवी के सबसे पॉपुलर सीरियल में एक है तो एवेंजर्स एंडगेम (Avengers Endgame) हॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्मों में से हैं. और अब सोशल मीडिया पर इन दोनों की भिड़ंत हो गई हैं जो देखने में बड़ी मजेदार लग रही हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर एक मीम वायरल हो रहा है जिसमें 'तारक मेहता...' के चहेते 'चंपक चाचा' यानी अमित भट्ट (Amit Bhatt) सीधे थानोस (Thanos) को मजेदार एडवाइज देते नजर आ रहे हैं. ये मीम आपको हंसने पर मजबूर कर देगा.
दरअसल अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म एवेंजर्स: एंडगेम साल 2019 में रिली हुई थी. इस फिल्म में दिखाया गया है कि मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के सभी सुपरहीरो थानोस को हराने के लिए फिर से जुड़ गए. फिल्म के क्लाइमेक्स में जब आयरन मैन मर जाता है इसके बाद ही ये मीम शुरु होता है.
वायरल हो रहे मीम में इस लड़ाई को मजेदार वीडियो बनाया गया है. जिसमें चंपक चाचा दिखाई देते हैं. चंपक चाचा थानोस को कहते हैं कि 'अगर आंख के बदले आंख लोगे तो पूरी दुनिया ही अंधी हो जाएगी.अगर बदला लेना ही तो इस तरह बदला लेना चाहिए कि सामने वाला ही बदल जाए... माना कि उन लोगों का मकसद सही था लेकिन तरीका गलत था."
इसके बाद थानोस नीचे बैठ जाता है और वो बाबूजी से माफी मांगने लगता है. दूसरे सुपर हीरो की तरह वो भी गायब हो जाता है. देखिए ये मजेदार वीडियो
लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट किया कि, 'अगर बाबूजी चुटकी मारते तो आयरन मैन ही बच जाता.' तो एक ने लिखा कि 'बाबूजी कहीं भी...'
ये भी पढ़ें-
Debut: Salman Khan की भांजी Alizeh Agnihotri ने रखा एड वर्ल्ड में कदम, नज़ाकत देख लोग बोल उठे वाह!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)