Bhavya Gandhi Career: कारोबार छोड़ भव्य ने एक्टिंग की दुनिया में रखा था कदम, इस गलती ने बर्बाद कर दिया करियर
Bhavya Gandhi: वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में टप्पू बने और घर-घर में मशहूर हो गए. बात हो रही है भव्य गांधी की...
Bhavya Gandhi Unknown Facts: कारोबारी घराने से ताल्लुक रखने वाले लोग अक्सर कारोबार में ही अपना करियर बनाते हैं, लेकिन उनकी तो धुन ही अलग रही. उन्होंने कारोबार को किनारे करके अभिनय की दुनिया में अपनी गाड़ी उतार दी. बात हो रही है भव्य गांधी की, जो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हो गए थे, लेकिन एक ही गलती उनके पूरे करियर पर भारी पड़ गई. आइए जानते हैं कि आखिर क्या थी भव्य गांधी की वह गलती और उन्हें उससे कितना नुकसान हुआ?
ऐसे शुरू हुआ करियर
तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में टीपेंद्र जेठालाल गड़ा यानी टप्पू का किरदार निभाने वाले भव्य गांधी को आज की तारीख में कौन नहीं पहचानता. गुजराती-जैन परिवार में जन्मे भव्य के पिता के पिता विनोद गांधी बिजनेसमैन थे, जबकि मां यशोदा गांधी हाउसवाइफ हैं. अब सवाल यह उठता है कि कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखने वाले भव्य पर आखिरी एक्टिंग का नशा कैसे चढ़ा? इसका सिर्फ एक जवाब है मुंबई. दरअसल, भव्य गांधी अपने पैरेंट्स और बड़े भाई के साथ मुंबई में ही रहते हैं. ऐसे में भव्य ग्लैमर की दुनिया से दूर नहीं रह पाए.
पहले ही सीरियल से मिली सफलता
बता दें कि भव्य गांधी ने टीवी की दुनिया में पहला कदम तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल से ही रखा था. उन्होंने अपने अभिनय से हर किसी को अपना मुरीद बना लिया. जब भव्य सीरियल में टप्पू का किरदार निभा रहे थे, उस दौरान उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा बढ़ गई थी.
गलत साबित हुआ यह फैसला
करियर में बेहतरीन शुरुआत के बावजूद भव्य ने एक ऐसी गलती की, जो उन पर भारी पड़ गई. दरअसल, साल 2017 के दौरान भव्य ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल छोड़ दिया. इसके उन्होंने कई गुजराती फिल्मों में काम किया. वहीं, साल 2010 के दौरान फिल्म स्ट्राइकर से बॉलीवुड डेब्यू भी किया. हालांकि, उन्हें वह कामयाबी नहीं मिली, जो तारक मेहता में टप्पू का किरदार निभाकर मिली थी.
भव्य पर लग चुका है आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भव्य के तारक मेहता छोड़ने के पीछे की वजह कुछ और ही थी. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि भव्य के व्यवहार से मेकर्स परेशान थे, जिसके चलते उन्होंने एक्टर को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. वहीं, दैनिक भास्कर को उन्होंने एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें भव्य ने कहा था कि वह एक ही तरह का किरदार करते-करते बोर हो गए थे. ऐसे में उन्होंने शो को अलविदा कहा था.
टूट रहा है Neetu Kapoor का परिवार? लोगों के साथ बयां किया दर्द 'हम उन्हें दफना देते हैं...'