'तारक मेहता...' एक्टर Gurucharan Singh का 14 दिन से नहीं लगा कुछ पता, बुजुर्ग पिता का छलका दर्द, बोले- 'हम बहुत परेशान हैं'
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम गुरुचरण सिंह को लापता हुए अब 14 दिन हो चुके हैं लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया है. अब एक्टर के पिता भी काफी परेशान हो गए हैं.
!['तारक मेहता...' एक्टर Gurucharan Singh का 14 दिन से नहीं लगा कुछ पता, बुजुर्ग पिता का छलका दर्द, बोले- 'हम बहुत परेशान हैं' Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma actor roshan singh sodhi aka Gurucharan Singh missing since April 22 father gets emotional 'तारक मेहता...' एक्टर Gurucharan Singh का 14 दिन से नहीं लगा कुछ पता, बुजुर्ग पिता का छलका दर्द, बोले- 'हम बहुत परेशान हैं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/05/cd5b1378646b6585f0847c83b4be6d0d1714890957382618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gurucharan Singh Missing Case: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'रोशन सिंह सोढ़ी' का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल, 2024 से लापता हैं. अब तक भी एक्टर का कुछ पता नहीं लग पाया है. गुरुचरण सिंह का पूरा परिवार उनके अचानक गायब होने से सदमे में है. गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल को दिल्ली से मुंबई आने वाले थे. लेकिन वे नहीं आए, इसके बाद से ही गुरुचरण लापता है.
14 दिन से 'सोढ़ी' का नहीं लगा कुछ पता
22 अप्रैल, 2024 से लापता हुए गुरुचरण सिंह के पिता ने दिल्ली के पालम थाने में उनका लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लेकिन इसके बावजूद अभी तक एक्टर का कोई भी पता नहीं चला है. बेटे के लापता होने से उनके पिता हरजीत सिंह काफी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि, 'जो हुआ वह बहुत चौंकाने वाला है, हम नहीं जानते कि इससे कैसे निपटें. हम सब बहुत परेशान हैं और पुलिस से कुछ अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हम उसके वापस आने का इंतजार कर रहे हैं.'
View this post on Instagram
बुजुर्ग पिता का छलका दर्द
लापता होने से एक दिन पहले गुरुचरण ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी और उन्हें बर्थडे विश किया था. उस दिन के बारे में बात करते हुए उनके पिता ने कहा, 'ऐसा कोई जश्न नहीं था, लेकिन हम घर पर एक साथ थे और अच्छा लगा. अगले दिन उसे मुंबई जाना था. बता दें कि जांच में गुरुचरण सिंह की आखिरी लोकेशन दिल्ली ही पाई गई थी.
बता दें कि गुरुचरण 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सिंह सोढ़ी के रूप में एक घरेलू नाम बन गए. उन्होंने 2013 में शो छोड़ दिया, लेकिन अगले साल वापस लौट आए. इसके बाद आखिरकार वह 2020 में शो से बाहर हो गए. पुलिस की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें: सवाल पूछने पर मेकर्स ने किया बाहर, कई फिल्मों में मिला रिजेक्शन, जब Yami Gautam ने करियर की शुरुआत में किया स्ट्रगल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)