Bigg Boss 17: क्या TMKOC फेम एक्टर शैलेश लोढ़ा अब सलमान खान के शो बिग बॉस 17 में लेंगे एंट्री, जानिए क्या है सच?
Bigg Boss 17: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में तारक मेहता का रोल निभाने वाले शैलेश लोढ़ा बिग बॉस 17 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ सकते हैं.हालांकि अभी मेकर्स या एक्टर की तरफ से कोई कंफर्मेशन नही आया है.
![Bigg Boss 17: क्या TMKOC फेम एक्टर शैलेश लोढ़ा अब सलमान खान के शो बिग बॉस 17 में लेंगे एंट्री, जानिए क्या है सच? Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma Fame actor Shailesh Lodha Rumours to enter Salman Khan show Bigg Boss 17 Bigg Boss 17: क्या TMKOC फेम एक्टर शैलेश लोढ़ा अब सलमान खान के शो बिग बॉस 17 में लेंगे एंट्री, जानिए क्या है सच?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/28/1b7ed45a446708a2a8079d485f12e2d11693206868777209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 17: टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’में ‘तारक मेहता’ के किरदार को निभाकर शैलेश लोढ़ा ने घर-घर पहचान बनाई थी. हालांकि वे अब इस शो को छोड़ चुके हैं. वहीं अब खबरें आ रही है कि शैलेश लोढ़ा जल्द ही सलमान खान के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस के अपकमिंग 17वें सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ सकते हैं.
शैलेश लोढ़ा क्या बिग बॉस 17 में आएंगे नजर
दरअसल शैलेश लोढ़ा के बिग बॉस 17 में भागीदारी की कंफर्मेशन bigboss_17_updates नाम के एक इंस्टाग्राम पेज द्वारा की गई थी. इसके मुताबिक शैलेश शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगे. हालांकि, अभी तक न तो रियलिटी शो के मेकर्स और न ही एक्टर ने इसके लेकर कुछ भी कंफर्म किया है. बता दें कि बिग बॉस 17 के एक्सपेक्टेड कंटेस्टेंट की लिस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
View this post on Instagram
शैलेश लोढ़ा ने पिछले साल TMKOC को छोड़ा था
बता दें कि शैलेश लोढ़ा ने साल 2008 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में इसकी शुरुआत से ही मुख्य किरदार निभाया था. 14 साल बाद, शैलेश ने 2022 में शो छोड़ दिया, और सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, उन्होंने खुल कर इस फैसले के बारे में बात की थी. उन्होंन कहा था, ''कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, यूं ही कोई बेवफा नहीं होता'' शैलेश ने आगे कहा था, ''भारतीय काफी भावुक होते हैं इसलिए हम हर चीज से जुड़ जाते हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है कि मैं एक भावुक व्यक्ति हूं. मैं एक भावुक मूर्ख हूंय लगाव स्वाभाविक है. और अगर आप 14 साल तक कुछ भी करते हैं, तो वह हो ही जाता है.''
शैलेश ने बकाया राशि को लेकर TMKOC के मेकर्स के खिलाफ मुकदमा भी दायर किया था और हाल ही में इसे अदालत में सुलझा लिया था. वहीं शो की बात करें तो, पिछले कुछ वर्षों में दिशा वकानी, गुरुचरण सिंह, नेहा मेहता और हाल ही में जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल सहित कई अभिनेताओं ने TMKOC छोड़ दिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)