Taarak Mehta Fame Gurucharan Singh: कई एक्टर्स ऐसे हैं जो अपने करियर की शुरुआत में स्टारडम हासिल कर लेते हैं, लेकिन फिर बाद में इंडस्ट्री छोड़ देते हैं और स्टारडम बरकरार रखने में फ्लॉप साबित हो जाते हैं. ऐसा ही एक एक्टर जो एक शो से स्टार बन गया, बाद में उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी और अब काम पाने के लिए ये एक्टर स्ट्रगल कर रहा है. हम जिस एक्टर के बारे में बात कर रहे हैं, उन्होंने एक हिट शो में काम किया और सिर्फ एक रोल से ही स्टारडम हासिल किया. 


एक शो ने बनाया स्टार


हालांकि उन्होंने 12 साल बाद शो छोड़ दिया और अब काम मांग रहे हैं. इस दौरान एक्टर को रेलवे स्टेशन पर सोने के लिए मजबूर होना पड़ा. वह कोई और नहीं बल्कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोढ़ी के किरदार से फेमस हुए एक्टर गुरुचरण सिंह हैं. गुरुचरण सिंह ने अपने करियर की शुरुआत शो 'लेफ्ट राइट लेफ्ट' से की थी जिसमें उन्होंने एक टैक्सी ड्राइवर की छोटा-सा रोल निभाया था. इसके बाद उन्हें बड़ा ब्रेक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से मिला. 






शो में गुरुचरण सिंह ने रोशन सिंह सोढ़ी का रोल प्ले किया. इस शो ने उन्हें स्टार बना दिया. शो में उनके किरदार को दर्शकों ने काफी सराहा और उन्हें शो के पसंदीदा किरदारों में से एक बना दिया. हालांकि 12 सालों तक भारत में सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक में काम करने के बाद गुरुचरण सिंह ने अपने पिता की हेल्थ खराब होने की वजह से शो छोड़ दिया और क्योंकि वह अपने परिवार पर ध्यान देना चाहते थे. लेकिन इस ब्रेक ने उन्हें मुसीबत में डाल दिया. 


रेलवे स्टेशन बिताई कई रातें


एक्टर हाल ही इसी साल अप्रैल में लापता हो गए थे और उनके पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि एक्टर खुद ही वापस आ गए. पिंकविला के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में गुरुचरण ने अपने लापता होने के दौरान रेलवे प्लेटफॉर्म और बस स्टैंड पर सोने को याद किया. उन्होंने कहा कि, 'मैं होटल में तो जा नहीं सकता था. मेरे पास पैसे भी नहीं थे. मेरे पास बहुत कम कपड़े थे और कुछ को मैंने फेंक दिया था क्योंकि मुझे लगा कि मेरा बैग भर गया है.'






बिना धोए 17 दिनों तक पहनी एक ही पैंट


उन्होंने खुलासा किया कि 'मैं गुरुद्वारे में अपनी टी-शर्ट धोता था और सूखने के लिए रखता था. अगर मेरे पास समय नहीं होता, तो मैं वही गीली टी-शर्ट पहनता था और निकल जाता था. मेरी पैंट मैंने बिना धोए 17 दिनों तक पहनी थी. बता दें कि गुरुचरण ने स्वीकार किया कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने के बाद उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था और वह कर्ज में डूब गए. उन्होंने कहा कि अब वह काम करना चाहते हैं और एक-एक करके अपने सभी कर्ज चुकाना चाहते हैं.


 


यह भी पढ़ें:  आलीशान घर से लेकर महंगी गाड़ियों के शौक तक, करोड़ों में खेलती हैं ये एक्ट्रेस, TV से दूर होकर 21 साल की उम्र में ऐसे कर रही मोटी कमाई