टीवी एक्ट्रेस सुनयना फौजदार बहुत जल्द ही कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दिखाई देंगी. वह शो में अंजली तारक मेहता का किरदार निभाएंगी. नेहा मेहता के शो छोड़कर जाने के बाद वह इस शो में आई हैं. सुनयना शो को ज्वाइन करने पर खुशी जताई है और कहा कि वह उम्मीद करती हैं फैंस उनके इस किरदार को भी काफी पसंद करेंगे.


सुनयना ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा,"ईमानदारी से कहूं, तो अभी तक इसकी फीलिंग्स को महसूस नहीं कर पा रही हूं. हर कोई एक्साइटेड है कि यह एक बड़ा शो है. मेरा मतलब है कि हम में से कई लोग इस शो को देखते-देखते बड़े हुए हैं. सैलेश लोढ़ा जी और हर कोई शो से 12 साल से जुड़ा हुआ है. यहां खुशियां हैं, एक्साइटमेंट है और भावनाओं का संगम है. मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा कि मैं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का हिस्सा बन गई हूं."


चैलेंजिंग होगा किरदार


सुनयना ने आगे कहा,"मैं थोड़ा तनाव मे हूं कि लोग मुझे पहले से ज्यादा पसंद करेंगे. यहां तक अंजली उर्फ नेहा मेहता, वह 12 साल से शो में थी. ऐसा नही हैं कि मैं एक नए कैरेक्टर की जगह ले रही हूं. मैं उनके फैंस से चाहती हूं कि वह मुझे स्वीकार करें और मुझे पता है कि यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण होने वाला है. मुझे लगता है कि यह एक जिम्मेदारी है."


प्रोडक्शन का जताया आभार


इससे पहले, शो का ऑफर मिलने के बाद उन्होंने कहा था, “मैं नीला फिल्म प्रोडक्शन और खास तौर पर असित जी की आभारी हूं, जिन्होंने अंजलि मेहता के किरदार के लिए मुझ पर भरोसा जताया. तारक मेहता की पत्नी का किरदार भी इस सीरियल में उतना ही अहम है, जितने बाकी सारे किरदार हैं.”


EXCLUSIVE: दिल्ली में थे प्रोड्यूसर संदीप सिंह, एबीपी न्यूज के सवाल पर नहीं बोला एक भी शब्द