'तारक मेहता का उलटा चश्मा' में ढूंढा जाएगा 'डॉक्टर हाथी' का रिप्लेसमेंट
हाल ही में पूरी टीम ने शो में भी डॉक्टर हाथी उर्फ कवि कुमार आजाद को श्रद्धांजलि भी दी. सीरियल में भी डॉक्टर हाथी के अभिनय को तो कोई रिप्लेस नहीं कर सकता है, लेकिन शो की कहानी को तो चलते ही जाना है.
सब टीवी के शो 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' के मशहूर अभिनेता कवि कुमार आजाद का 9 जून को हॉर्ट अटैक से निधन हो गया था. कवि कुमार आजाद के निधन से शो की पूरी टीम को गहरा सदमा लगा है.
हाल ही में पूरी टीम ने शो में भी डॉक्टर हाथी उर्फ कवि कुमार आजाद को श्रद्धांजलि भी दी. सीरियल में भी डॉक्टर हाथी के अभिनय को तो कोई रिप्लेस नहीं कर सकता है, लेकिन शो की कहानी को तो चलते ही जाना है. इसीलिए मेकर्स ने उस शख्स को तलाशना शुरू कर दिया है जो कि उनका किरदार निभा पाए.
एंटरटेनमेंट पोर्टल स्पॉट बॉय से बात करते हुए शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा, ''हमने इसके बारे में अभी तक कोई पहल नहीं की है.'' उन्होंने आगे कहा, ''हम डॉक्टर हाथी को रिप्लेस करेंगे क्योंकि निधन अभिनेता का कोई है वह किरदार तो शो में जिंदा है.'' असित मोदी की इस बात से साफ है कि मेकर्स ने डॉक्टर हाथी का रिप्लेसमेंट तलाशने की तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि असित ने इस बारे में और कोई भी बात करने से मना कर दिया.
डॉक्टर हाथी के निधन के बाद उनके डॉक्टर ने खुलासा किया था कि 8 साल पहले कवि कुमार की वजन घटाने की एक सर्जरी हुई थी. इसके साथ ही डॉक्टर हाथी को एक और सर्जरी करवानी की सलाह भी दी गई थी, पर उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया.