Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के 4000 'हैप्पीसोड्स' पूरे, जेठालाल संग बबीता जी ने मनाया जश्न, जमकर किया डांस
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के 4000 हजार एपिसोड पूरे हो गए हैं. शो की पूरी टीम ने एक साथ मिलकर इसका जश्न मनाया. सोशल मीडिया पर इसकी फोटोज और वीडियोज वायरल हैं.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: असित मोदी का तारक मेहता का उल्टा चश्मा बेहद पॉपुलर शो है. शो 2008 से फैंस को हंसा रहा है. अब शो के 4000 एपिसोड्स पूरे हो गए है. शो के मेकर्स ने इन्हें 'हैप्पीसोड्स' नाम दिया है. पूरी टीम ने शो के 4000 एपिसोड्स पूरे होने पर साथ मिलकर जश्न मनाया. सोशल मीडिया पर उन्होंने इस जश्न की फोटोज और वीडियोज वायरल हैं.
मुनमुन दत्ता ने शेयर किए फोटोज
शो में बबीता जी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने कई फोटोज शेयर किए हैं. फोटोज में मुनमुन फ्लॉवर प्रिंटेड कोऑर्ड सेट पहने दिख रही हैं. उन्होंने कई सारे कैंडिड पोज दिए. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा- 4000 एपिसोड्स. इससे ज्यादा आभारी नहीं हो सकती. छोटी सी लड़की बड़े सपनों के साथ. 16 साल, कड़ी मेहनत की वजह से आज मैं यहां हूं. गौरव के साथ खड़ी हूं. आज मैंने जो कुछ भी पाया है वो खुद मेरा है और कोई भी इसे मुझसे छीन नहीं सकता.
इसके अलावा मुनमुन ने एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पूरी टीम साथ में सेलिब्रेट करती दिख रही हैं. सभी डांस कर रहे हैं. मीठा खा कर रहे हैं. साथ ही इस खास मौके पर सभी ने पूजा-अर्चना भी की. मुनमुन ने सभी को-एक्ट्स संग पोज भी दिए. जेठालाल यानी दिलीप जोशी भी इस सेलिब्रेशन का हिस्सा हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इसके अलावा एक्ट्रेस पलक सिधवानी ने भी कई सारे पिक्स शेयर किए हैं. वो शो में सोनू का रोल प्ले कर रही हैं. पलक ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- बहुत आभारी हूं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम को बधाई. इतने प्यार के लिए सभी का बहुत शुक्रिया. फोटोज में पलक ब्लैक कलर की डांगरी पहने दिख रही हैं. उन्होंने दिलीप जोशी, असिद मोदी,मंदार चंदवादकर, सुनैना, श्याम पाठक सहित को-एक्टर्स संग पोज दिए.
View this post on Instagram
बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा 2008 में शुरू हुआ था. शो 16 साल से चल रहा है और आज भी फैंस को बहुत पसंद आता है. शो टीआरपी रेटिंग्स में भी टॉप पर रहता है.
ये भी पढ़ें- दूसरी बेटी के जन्म दे बाद से ही अनदेखा महसूस करते थे भरत तख्तानी, जब Esha Deol ने पति की बेरुखी का खोला था राज