'तारक मेहता...' के 'रोशन सोढ़ी' ने खुद रची लापता होने की साजिश? पालम इलाके के पास छोड़ा फोन
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह को लापता हुए 10 दिन से ज्यादा हो गए हैं. गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल, 2024 से लापता हैं.

Gurucharan Singh: पॉपुलर कॉमेडी टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'रोशन सिंह सोढ़ी' का किरदार निभा चुके गुरुचरण सिंह पिछले 10 दिनों से ज्यादा समय से लापता हैं. पुलिस ने गुरुचरण के पिता की शिकायत पर लापता का मामला दर्ज किया था और उनका पता लगाने के लिए कई टीमें लगाई गई हैं. अब, कुछ रिपोर्ट्स से ऐसा माना जा रहा है कि गुरुचरण सिंह ने खुद अपने लापता होने की साजिश रची है.
'तारक मेहता...' के 'रोशन सोढ़ी' ने खुद रची लापता होने की साजिश?
दिल्ली में पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 'एक्टर गुरुचरण सिंह ने खुद अपना फोन पालम इलाके में छोड़ दिया. हम ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इससे हमारे लिए गुरुचरण सिंह का पता लगाना और भी मुश्किल हो गया है, क्योंकि इसका मतलब है कि फोन उनके पास नहीं है. सीसीटीवी फुटेज में हमें पता चला कि वह एक ई-रिक्शा से दूसरे ई-रिक्शा में जा रहे हैं. इन सारी चीजों से ऐसा लग रहा है कि उन्होंने सब कुछ प्लान किया है.'
Instagram पर यह पोस्ट देखें
दिल्ली थी एक्टर की आखिरी लोकेशन
बता दें गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल को दिल्ली से मुंबई आने वाले थे. लेकिन वे नहीं आए और तब से ही उनका फोन भी स्विच ऑफ जा रहा है. इसके बाद उनके पिता ने दिल्ली के पालम थाने में उनका लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जांच में गुरुचरण सिंह की आखिरी लोकेशन दिल्ली ही पाई गई थी. इसके साथ ही पता चला था कि एक्टर ने एटीएम से 7 हजार रुपए निकाले थे. गुरुचरण सिंह को लापता हुए अब 12 दिन हो चुके हैं लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया है.
साल 2023 में छोड़ दिया था 'तारक मेहता'
एक्टर की गुमशुदगी को लेकर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने दुख जताया था. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में गुरुचरण सिंह ने रोशन सिंह सोढ़ी का रोल निभाया है. एक मजेदार आदमी जो हमेशा पार्टी मोड में रहता है और अपनी पत्नी के लिए प्यार का इजहार करने से कभी नहीं कतराता. वह शो के सबसे पॉपुलर किरदार में से एक थे, हालांकि गुरुचरण ने 2013 में शो छोड़ दिया था.
यह भी पढ़ें: Bharti Singh Hospitalised: तीन दिन दर्द में तड़पतीं रहीं भारती सिंह, हॉस्पिटल से रोकर बताया हाल, देखें वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

