Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma: टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'रोशन सिंह सोढ़ी' का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल, 2024 से लापता हैं. अब तक भी एक्टर का कुछ पता नहीं लग पाया है. गुरुचरण सिंह को लापता हुए 20 दिन पूरे हो गए है. गुरुचरण सिंह का पूरा परिवार उनके अचानक गायब होने से सदमे में है. 


20 से ज्यादा ईमेल का इस्तेमाल क्यों कर रहे थे 'सोढ़ी'


वहीं पुलिस को 'रोशन सिंह सोढ़ी' के केस में नई अपडेट्स सामने आई है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक गुरुचरण सिंह 27 ईमेल का इस्तेमाल कर रहे थे. गुरुचरण सिंह की गुमशुदगी की जांच में पुलिस को कई सबूत मिले हैं. वहीं 'PTI' के मुताबिक, गुरुचरण को इस बात का अंदाजा था कि उनके ऊपर किसी की नजर है. ऐसा माना जा रहा है कि एक्टर को किसी बात का डर था, इसी वजह से उन्होंने 27 अलग-अलग ईमेल का यूज किया हुआ है. 






इतना ही नहीं गुरुचरण सिंह दो फोन का इस्तेमाल कर रहे थे. जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, तारक मेहता फेम एक्टर को इस बात का शक था कि उन पर कोई नजर रख रहा है, यही वजह है कि वह 10 से ज्यादा अकाउंट का भी इस्तेमाल कर रहे थे. बता दें कि गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल को दिल्ली से मुंबई आने वाले थे. लेकिन वे नहीं आए, इसके बाद से ही गुरुचरण लापता है. 


22 अप्रैल की रात से गुरुचरण सिंह का फोन है बंद


51 साल के एक्टर गुरुचरण सिंह ने अपने 'सोढ़ी' के किरदार से घर-घर में पहचान बनाई थी. उनके फैंस के साथ-साथ घरवालों को भी काफी टेंशन हो रही हैं. इस बात से हर कोई हैरान है कि 20 दिन लापता होने के बावजूद भी एक्टर का कोई भी अता-पता नहीं है. गुरुचरण सिंह का फोन 22 अप्रैल की रात से ही लगातार बंद आ रहा है. 


 


यह भी पढ़ें:  Abdu Rozik Marriage: दुबई में अमीरा संग अब्दु की होगी ग्रैंड वेडिंग, 'छोटे भाईजान' की शादी में शामिल होंगे सलमान खान?