शो के मेकर संग हुआ विवाद, छोड़ा Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah, अब क्या कर रहे हैं एक्टर्स?
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में लीड रोल निभाने वाले कई एक्टर्स शो छोड़ चुके हैं. आइए जानते हैं वो एक्टर्स अब क्या कर रहे हैं.
![शो के मेकर संग हुआ विवाद, छोड़ा Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah, अब क्या कर रहे हैं एक्टर्स? Taarak Mehta ka ooltah chashmah actors who left the show tiff with the makers what are doing Shailesh Lodha neha mehta शो के मेकर संग हुआ विवाद, छोड़ा Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah, अब क्या कर रहे हैं एक्टर्स?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/14/482179a709c8b479237bceeb70cce1701686743571359587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के कई ऐसे लीड एक्टर्स रहे जिन्होंने शो बीच में ही छोड़ दिया था. शो छोड़ने के बाद खबरें आईं कि उन एक्टर्स का मेकर संग मनमुटाव हुआ था. कुछ एक्टर्स ने तो शो छोड़ने के बाद मेकर पर आरोप भी लगाए. इस लिस्ट में शैलेश लोढ़ा, जेनिफर मिस्त्री, नेहा मेहता जैसे लोग शामिल हैं. आइए जानते हैं वो सारे एक्टर्स क्या कर रहे हैं.
शैलेश लोढ़ा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने के बाद शैलेश लोढ़ा अपने लाइव टूर के लिए पूरे देश में ट्रैवल कर रहे हैं. शैलेश इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए शायरी और कविता भी पोस्ट करते हैं. बता दें कि शो के मेकर और शैलेश लोढ़ा के बीच पेमेंट को लेकर कुछ विवाद हुआ था.
प्रिया आहूजा राजदा
प्रिया आहूजा ने शो में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाया था. हाल ही में प्रिया ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि शो में आर्टिस्ट को मेंटल हैरसमेंट से गुजरना पड़ता है. हालांकि, उनको इस बात से परेशानी थी कि शो में उनके रोल की लेंथ काफी कम थी.
प्रिया के साथ किसी ने बुरा बर्ताव तो नहीं किया, लेकिन असित मोदी उनसे कहते थे- ''अरे तुझे काम करने की क्या जरुरत है. मालव काम कर रहा है." प्रिया ने और भी कई बातों का खुलासा किया. इन दिनों प्रिया 'गुम हैं किसी के प्यार में' में नजर आ रही हैं. इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर इंडोर्समेंट भी करती हैं.
बता दें कि प्रिया के पति मालव शो में डायरेक्टर थे.
जेनिफर मिस्त्री
जेनिफर मिस्त्री शो में मिसेज रोशन सिंह सोढ़ी का रोल निभा रही थी. एक्ट्रेस ने शो छोड़ने के बाद मेकर्स पर कई आरोप लगाए थे. जेनिफर ने अभी तक किसी नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट नहीं की. हालांकि, एक्ट्रेस सोशल मीडिया एक्टिव हैं और फैंस के लिए इंस्पायरिंग नोट शेयर करती हैं.
नेहा मेहता
नेहा मेहता ने शो में अंजलि मेहता का रोल निभाया था. 2020 में उन्होंने शो छोड़ दिया था. उन्होंने मेकर्स पर पेमेंट क्लियर न करने के आरोप लगाए थे. नेहा टीवी से फिलहाल दूर हैं. वो गुजराती फिल्मों में काम कर रही हैं. वो अच्छे प्रोजेक्ट्स का इंतजार भी कर री हैं. वो कई इवेंट भी अटेंड करती हैं.
गुरु चरण सोढ़ी
गुरु चरण सोढ़ी ने भी शो पेमेंट इश्यूज की वजह से छोड़ा था. उसके बाद से वो टीवी पर नहीं दिखे. एक्टर अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं.
मोनिका भदौरिया
मोनिका भदौरिया ने शो में बावरी का रोल निभाया था. उनका भी मेकर संग विवाद हो गया था. जिसकी वजह से उन्होंने शो छोड़ दिया था. हाल ही में उन्होंने कई इंटरव्यू दिए जहां उन्होंने मेकर्स को लेकर कई बात बताईं. वो फिलहाल ट्रैवलिंग का मजा ले रही हैं.
ये भी पढ़ें-
GHKKPM Spoiler: अब छोटी सवि की वजह से बाल-बाल बची उसके बाबा की जान, खतरनाक मिशन की तरफ बढ़े विराट के कदम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)