Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah फेम मुनमुन दत्ता का जर्मनी में हुआ एक्सीडेंट, ट्रिप छोड़कर भारत लौटीं एक्ट्रेस
Munmun Dutta Accident : 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम मुनमुन दत्ता का जर्मनी में एक्सीडेंट हो गया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैंस को इसकी जानकारी दी है.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Munmun Dutta Accident: टेलीविजन के सबसे फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) का एक्सीडेंट हो गया है. एक्ट्रेस का ये एक्सीडेंट जर्मनी में हुआ है. वह कुछ दिनों पहले वहां पहले वेकेशन एंजॉय करने गई थीं. एक एक्सीडेंट में एक्ट्रेस के पैर में गहरी चोटें आई हैं, जिसकी वजह से वह अपना जर्मनी का ट्रिप छोड़ अपने घर वापस लौट रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने हेल्थ के बारे में फैंस को बताया है.
मुनमुन दत्ता का जर्मनी में हुआ एक्सीडेंट
मुनमुन दत्ता ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर अपने चाहने वालों को एक्सीडेंट की जानकारी दी है. उन्होंने इंस्टा पोस्ट में लिखा, “जर्मनी में एक छोटा सा एक्सीडेंट हो गया था. मेरे बाएं घुटने में बहुत बुरी चोट आई है. इसलिए मुझे बीच में ही अपनी ट्रिप छोड़नी पड़ी और अपने घर के लिए उड़ान भरनी पड़ी.” इसके साथ एक्ट्रेस ने ब्रोकेन हार्ट की इमोजी भी शेयर की. इससे साफ है कि, एक्ट्रेस को बीच में अपने ट्रिप को छोड़ना कितना खल रहा है.
स्विट्जरलैंड भी गई थीं मुनमुन
बता दें कि, मुनमुन दत्ता इन दिनों वेकेशन के मूड में हैं. वह जर्मनी से पहले स्विट्जरलैंड घूमने गई थीं. यहां से एक्ट्रेस ने तस्वीरें और वीडियोज भी शेयर किए थे. स्विट्जरलैंड में समय बिताने के बाद सीधे वह जर्मनी पहुंच गई थीं, लेकिन यहां मुनमुन का एक्सीडेंट हो गया. फैंस मुनमुन दत्ता की काफी चिंता कर रहे हैं और जल्दी रिकवरी की प्रार्थना कर रहे हैं.
View this post on Instagram
मुनमुन दत्ता ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में बबीता भाभी के किरदार को लेकर मशहूर हुई हैं. जेठालाल और उनकी केमिस्ट्री को लोग खूब पसंद करते हैं. मुनमुन दत्ता लंबे समय से इस शो से जुड़ी हुई हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी पर्सनल लाइफ की झलकियां शेयर करती रहती हैं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: ‘कमजोर महिला’ कहने पर Gautam Vig ने शालीन पर निकाली भड़ास, बोले- औरतों के प्रति घटिया सोच..