Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल के बापूजी का बदला अंदाज, बुलेट पर दिया पोज तो यूजर्स बोले- हेलमेट कहां है? सारा ज्ञान शो में छोड़ आए क्या
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा अक्सर चर्चा में बना रहता है. शो को फैंस काफी पसंद करते हैं. हाल ही में एक्टर अमित भट्ट की एक फोटो वायरल हो रही है.
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल के बापूजी का बदला अंदाज, बुलेट पर दिया पोज तो यूजर्स बोले- हेलमेट कहां है? सारा ज्ञान शो में छोड़ आए क्या Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Amit Bhatt aka jethalal Bapuji poses with a Royal Enfield viral pic Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल के बापूजी का बदला अंदाज, बुलेट पर दिया पोज तो यूजर्स बोले- हेलमेट कहां है? सारा ज्ञान शो में छोड़ आए क्या](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/03/11468e56f25d6e96676e0ccecab4abd11688367990285587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी इंडस्ट्री का मोस्ट लवेबल शो है. शो में जेठालाल के साथ-साथ उनके बापूजी का कैरेक्टर भी फैंस को काफी पसंद आता है. शो में बापूजी का रोल एक्टर अमित भट्ट निभाते हैं. इन दिनों अमित भट्ट अपनी एक फोटो को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.
अमित भट्ट की फोटो वायरल
दरअसल, अमित भट्ट ने कुछ दिनों पहले एक फोटो शेयर की थी, इस फोटो में अमित भट्ट जींस के साथ शॉर्ट कुर्ता और टोपी लगाए नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने कैरेक्टर के लुक को जींस के साथ मैच किया है. वो रॉयल एनफील्ड पर बैठे पोज दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी ये फोटो वायरल हो रही है. फैंस तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक्टर सचिन श्रॉफ ने भी इस पर कमेंट किया है. उन्होंने लिखा- Chachaji on Davidson. बता दें कि सचिन श्रॉफ शो में तारक मेहता का रोल निभा रहे हैं.
फैंस कर रहे ऐसे कमेंट
एक यूजर ने लिखा, 'सरपंच की बेटी से शादी हुई होती तो ये मिलता दहेज में.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- चंपक चाचा हेलमेट कहां है? सारा ज्ञान शो में छोड़ आए क्या. वहीं कुछ यूजर्स जेठालाल और दया के शो से कुछ फनी सीन्स कट करके भी शेयर कर रहे हैं.
विवादों में तारक मेहता का उल्टा चश्मा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बात करें तो हाल ही में शो विवादों में बना रहा था. दरअसल, शो में काम करने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने शो छोड़ दिया था. और शो छोड़ने के बाद उन्होंने शो के मेकर्स पर कई आरोप लगाए. इसके बाद एक्ट्रेस मोनिका भदोरिया (बावरी) ने भी शो के मेकर्स पर कई सारे आरोप लगाए.
ये भी पढ़ें- तलाक के बाद Charu Asopa को मिस कर रहे हैं राजीव सेन? एक्ट्रेस की वीडियो पर एक्स हसबैंड के कमेंट ने फिर किया कंफ्यूज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)