जब करियर के शुरुआती दिनों में तारक मेहता फेम Sunayana Fozdar ने फेस किए चैलेंज, बोलीं- डायरेक्टर्स की गालियां खा कर...
Sunayana Fozdar News: सुनैना फौजदार इन दिनों पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आ रही हैं. इस शो में वो अंजलि मेहता का रोल प्ले कर रही हैं.
![जब करियर के शुरुआती दिनों में तारक मेहता फेम Sunayana Fozdar ने फेस किए चैलेंज, बोलीं- डायरेक्टर्स की गालियां खा कर... Taarak Mehta ka ooltah chashmah anjali mehta aka Sunayana Fozdar struggle days जब करियर के शुरुआती दिनों में तारक मेहता फेम Sunayana Fozdar ने फेस किए चैलेंज, बोलीं- डायरेक्टर्स की गालियां खा कर...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/19/e6d3f95bd22f9e9d1e523795ecfcf9891697723533716587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sunayana Fozdar News: एक्ट्रेस सुनैना फौजदार इन दिनों सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अंजलि मेहता का किरदार अदा कर रही हैं. सुनैना फौजदार को इस रोल से खूब नेम-फेम मिला है. एक थ्रोबैक इंटरव्यू में सुनैना ने अपने शुरुआती दिनों में क्या चैलेंजस फेस किए इसके बारे में बात की थी.
ई-टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने बताया था, 'मैंने अपना काम चूज करते वक्त कुछ गलतियां भी की. मुझे ये समझने में समय लगा कि इंडस्ट्री कैसे काम करती है. मैं ये खुद सीखा. डायरेक्टर्स की गालियां खा कर, गलत शोज करके मैंने सीखा. अगर ये सब नहीं होता तो मैं सीख नहीं पाती. फेलियर आपको सिखाता है और ग्रो करने में हेल्प करता है. मैं अपने स्ट्रगल को पॉजिटिव लाइट में देखती हूं.'
इसके अलावा उन्होंने बताया, 'मैंने बहुत चैलेंज फेस किए हैं. हालांकि, मुझे काम मिलने में कभी दिक्कत नहीं हुई. मुझे मेरे पहले म्यूजिक वीडियो के लिए मेरे कॉलेज से चुना गया था. फिर मैंने साउथ फिल्म की. विज्ञापन किए और फिर मुझे टीवी पर पहला ब्रेक मिला था. हां, लेकिन अच्छे रोल मिलना मेरे लिए स्ट्रगल भरा रहा है. अगर मैं एक जैसे रोल करती तो टाइपकास्ट हो जाती. मैंने अपने करियर की शुरुआत एक 'चॉल' की लड़की का रोल निभाकर की थी. लोग कहते,'आप गरीब नहीं दिख सकते.' तो मुझे बहुत टाइपकास्ट किया गया. लेकिन शुक्र है कि मुझे अच्छे मौके मिले.'
इन शोज में नजर आईं सुनैना
सुनैना के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें संतान, मीत मिला दे रब्बा, अदालत, रहना है तेरी पलकों की छाव में, लागी तुझसे लगन, हमसे है लाइफ, कुबूल है, पिया बसंती रे, यम हैं हम, एक रिश्ता साझेदारी का, लाल इश्क जैसे शोज में देखा गया.
ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai फेम शिवांगी जोशी को हुआ इस शख्स से प्यार! एक्ट्रेस ने दिया हिंट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)