पैपराजी के बेहूदा कमेंट्स पर भड़कीं ‘तारक मेहता’ फेम Munmun Dutta, अच्छे से लगाई क्लास
Munmun Dutta Slams Paparazzi: हाल ही में, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता आईटीए अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचीं, जहां उन्होंने पैपराजी पर गुस्सा निकाला.
TMKOC Babita Ji Munmun Dutta On Paparazzi: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में बबीता जी का किरदार निभाकर मशहूर हुईं मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) हाल ही में ‘इंडियन टेलीविजन एकेडमी’ अवॉर्ड सेरेमनी में नजर आईं. इस दौरान उनका ग्लैमरस लुक देखने को मिला है. हालांकि, एक्ट्रेस अपने बोल्ड लुक को लेकर नहीं बल्कि पैपराजी पर गुस्सा निकालने के चलते सुर्खियों में हैं.
पैपराजी पर भड़कीं मुनमुन दत्ता
ITA अवॉर्ड्स में पैपराजी संग बातचीत में मुनमुन दत्ता ने भद्दे कमेंट्स करने वालों को लताड़ लगाई. उन्होंने बताया कि, जो लोग बेहूदा कमेंट्स करते हैं, बंद कर दें. मुनमुन दत्ता ने कहा, “ये जो पीछे से कमेंट्स करते हैं ना, बाद में उनके वीडियोज में सुनाई देता है. पीछे से आप लोग बेहूदा कमेंट्स करते हैं. उसे बंद करें. वो कम्युनिटी ऐसी हो गई है आजकल.”
View this post on Instagram
मुनमुन दत्ता के लुक की बात करें तो ITA अवॉर्ड्स नाइट में मुनमुन दत्ता बेहद ग्लैमरस लग रही थीं. उन्होंने नियॉन कलर की साटिन ड्रेस पहनी थी. उन्होंने अपने लुक को डैंग्लर्स से पूरा किया था. वह क्लासी वाइब्स दे रही थीं.
बबीता जी से फेमस हुईं मुनमुन दत्ता
एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता सालों से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में देखा जा रहा है. शो में वह बबीता जी (Babita Ji) का रोल प्ले कर रही हैं. उन्हें शो से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की है. मुनमुन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 7.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.
9 साल छोटे एक्टर संग जुड़ा नाम
35 साल की मुनमुन दत्ता का नाम 9 साल छोटे राज अनादकट से जुड़ा था. राज ‘तारक मेहता’ में जेठालाल (Jethalal) के बेटे टप्पू के रोल में नजर आए थे. हालांकि, अब उन्होंने शो छोड़ दिया है. कुछ समय पहले खबरें जोरों पर थीं कि, मुनमुन और राज रिलेशनशिप में हैं. हालांकि, हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में राज ने इसे महज अफवाह करार दिया था.
यह भी पढ़ें- KBC 14: इस वजह से रेस्तरां में नूडल्स खाने में Amitabh Bachchan को आती है शर्म, जानें क्यों?