Guess The Celeb Name: सोशल मीडिया पर आए दिन बॉलीवुड और टीवी स्टार्स की बचपन की तस्वीरें वायरल होती नजर आती हैं. इन बचपन की तस्वीरों में स्टार्स को पहचान पाना दर्शकों के लिए काफी मुश्किल हो जाता है और मुश्किल की बात तब और बढ़ जाती है जब इन स्टार्स के फैन क्लब बिना नाम लिए इनकी फोटो वायरल करने लगते हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसे ही टीवी स्टार की एक प्यारी सी तस्वीर लेकर आए हैं, जिसमें वह अपनी मां की आंचल में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. आपने इस स्टार को रोजाना अपने टीवी पर देखा होगा. यह चेहरा हमेशा आपको हंसाता और गुदगुदाता नजर आता है. 


वैसे बता दें, यह तस्वीर इस सितारे ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ इस नामी चेहरे ने अपनी मां के लिए प्यार भरा कैप्शन भी शेयर किया है.फोटो में दिख रहा है यह क्यूट सा बच्चा कोई और नहीं बल्कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बाघा का किरदार निभाते तन्मय (Tanmay Vekaria) हैं. तन्मय ने अपनी मां और भाई के साथ ये खूबसूरत तस्वीर मदर्स डे के मौके पर शेयर की थी. इस तस्वीर में तन्मय को पहचान पाना दर्शकों के लिए काफी मुश्किल हो रहा है. 






तन्मय ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन ने लिखा था कि- मुझे यह कुछ पुरानी और मजेदार तस्वीरें मिली हैं. वह भी प्रमाण की सबसे खूबसूरत महिला के साथ...मेरी मां..इसी के साथ तन्मय ने मां के लिए अपने दिल के जज्बात भी जगजाहिर किए. बाघा का किरदार निभाकर तन्मय ने दर्शकों का खूब दिल जीता है. बेशक बाघा गोकुलधाम सोसायटी का हिस्सा नहीं हैं लेकिन तारक मेहता के उल्टा चश्मा में उनकी मौजूदगी ही दर्शकों को खूब एंटरटेन करती नजर आती है.


ये भी पढ़ें: Bhojpuri News : स्टेज शो के लिए लाखों रुपये वसूलते हैं Khesari Lal Yadav, इस कीमत में आप खरीद सकते हैं बढ़िया से बढ़िया कार