'Taarak Mehta...' में अब तक इन एक्टर्स को किया जा चुका रिप्लेस, 'मिसेज रोशन सोढ़ी' से लेकर 'टप्पू' के किरदार में अब दिखते हैं ये नए चेहरे
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में पिछले सालों में अभी तक कई किरदारों को रिप्लेस किया जा चुका है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टप्पू का आता है.
!['Taarak Mehta...' में अब तक इन एक्टर्स को किया जा चुका रिप्लेस, 'मिसेज रोशन सोढ़ी' से लेकर 'टप्पू' के किरदार में अब दिखते हैं ये नए चेहरे taarak mehta ka ooltah chashmah Bhavya Gandhi Gurucharan Singh Jennifer Mistry Bansiwal these character replaced 'Taarak Mehta...' में अब तक इन एक्टर्स को किया जा चुका रिप्लेस, 'मिसेज रोशन सोढ़ी' से लेकर 'टप्पू' के किरदार में अब दिखते हैं ये नए चेहरे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/06/694fa8efa6a554acb9d3d99d0c8a239d1720264897076618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah New Faces: कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' हमेशा चर्चा में बना रहता है. ये शो पिछले 15 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता हुआ आ रहा है. तारक मेहता शो में दिलीप जोशी को जेठालाल की भूमिका में देखा जाता है. जेठालाल तो इस शो की जान हैं. वहीं मुनमुन दत्ता तारक मेहता शो में बबीता जी की भूमिका में दिखाई देती हैं. बबीता जी पर जेठालाल जान न्योछावर करने को भी तैयार रहते हैं.
'तारक मेहता...' में अबतक इन एक्टर्स को किया जा चुका रिप्लेस
इस शो में पिछले सालों में कई बदलाव हुए हैं. जी हां आपको बता दें कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अभी तक कई किरदारों को रिप्लेस किया जा चुका है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टप्पू का आता है. टप्पू को शो में फैंस काफी पसंद करते हैं. इस रोल को सबसे पहले भव्य गांधी निभा रहे थे.
लेकिन बाद में इस रोल को राज अनादकट और अब फिर उनकी जगह नीतीश भलूनी ने ले ली है. इसके अलावा शो में मिसेज रोशन सोढ़ी का रोल जेनिफर बंसीवाल निभा रही थीं. लेकिन उन्होंने इस शो को अलविदा कह दिया और अब मोनाज मेवावाला इस किरदार में दिखाई दे रही हैं.
View this post on Instagram
लिस्ट में आगे नाम है रोशन सिंह सोढ़ी का रोल निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह का, जी हां उन्होंने शो छोड़ दिया था जिसके बाद इस रोल को लाड सिंह ने निभाया था, लेकिन उन्होंने भी शो को छोड़ दिया था फिर अब बलविंदर सिंह रोशन सोढ़ी का किरदार निभा रहे हैं.
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में पॉपुलर किरदार तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने भी शो छोड़ दिया था, जिसके बाद अब सचिन श्रॉफ इस रोल को निभा रहे हैं.
View this post on Instagram
अब दिखते हैं ये नए चेहरे
वहीं शो में अंजली भाभी के किरदार को भी फैंस खूब देखना पसंद करते हैं. इस रोल को नेहा मेहता निभा रही थीं, लेकिन उन्होंने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ दिया जिसके बाद सुनैना फौजदार ये रोल प्ले कर रही हैं. इसके अलावा बावरी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मोनिका की जगह भी नवीना वाडेकर ने ले ली. अब बावरी के किरदार में नवीना ही नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: Hina Khan की बॉडी पर कीमोथेरेपी के निशान, आंखों में उम्मीद, लेटेस्ट तस्वीरों में खुद को बताया स्ट्रॉन्ग गर्ल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)