Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले 15 सालों से दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है. शो के हर किरदार ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई हुई है. वहीं शो में नजर आने वाले ‘चंपक चाचा’ यानि अमित भट्ट (Amit Bhatt) रियल लाइफ में काफी यंग होने के बावजूद शो में बुजुर्ग शख्स का ऐसा किरदार निभाते हैं कि कोई उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा पाता. लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको अमित नहीं बल्कि उनकी वाइफ से रूबरू करवाने वाले हैं जो खूबसूरती में ‘बबीता जी’ को भी टक्कर देती हैं.


 अमित के साथ फनी रील बनाती हैं क्रुति


अमित भट्ट की पत्नी का नाम कृति भट्ट (Kruti Bhatt) है. जोकि बहुत ही ज्यादा खूबसूरत हैं. कृति लाइमलाइट से दूर रहती हैं लेकिन वो कभी-कभी एक्टर के साथ सोशल मीडिया पर फनी वीडियो बनाती हुई नजर आती हैं. अमित अपनी वाइफ से बेशुमार प्यार करते हैं इस बात का सबूत वो कई बार सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर दे चुके हैं. बता दें कि क्रुति कई बार अमित को मिलने के लिए उनके सेट पर आती हैं. जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो चुकी है.  



इस तस्वीर को शेयर करते हुए अमित ने कृति भट्ट के लिए रोमांटिक नोट लिखा. एक्टर ने लिखा, 'तुम मेरे लिए सबकुछ हो.' तस्वीर में दोनों ट्विनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं.



अमित भट्ट को घूमने का काफी शौक है. यही वजह है कि वो अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालर फैमिली के साथ ट्रिप करते रहते हैं. ये तस्वीर कपल के वेकेशन की है. जिसमें दोनों किसी पहाड़ी एरिया में पोज दे रहे हैं.



आपको बता दें कि अमित और कृति दो जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स हैं. जिनका नाम देव और दीप भट्ट है. आपको जानकर हैरानी होगी कि अमित का बेटा शो में टप्पू के दोस्त का रोल भी निभा चुकी है. 





यह भी पढ़ें-


Kriti Sanon House Photos: मुंबई में बेहद खूबसूरत है कृति सेनन का आशियाना, फैमिली फोटोज से सजी हैं घर की दीवारें