'तारक मेहता...' के चंपकलाल रियल लाइफ में हैं चेन स्मोकर! शो में सबको देते हैं नसीहत, लेकिन....
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी का फेमस शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में चंपकलाल का किरदार अमित भट्ट ने निभाया है. बताया जा रहा है कि वो चेन स्मोकर्स हैं लेकिन शो में उनका किरदार ही अलग है.
!['तारक मेहता...' के चंपकलाल रियल लाइफ में हैं चेन स्मोकर! शो में सबको देते हैं नसीहत, लेकिन.... Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah champaklal aka amit bhatt is chain smoker know details 'तारक मेहता...' के चंपकलाल रियल लाइफ में हैं चेन स्मोकर! शो में सबको देते हैं नसीहत, लेकिन....](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/16/0296c8ee8bbc3db3c2ae10ba9693c4b61718559022473950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी का पॉपुलर सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' 15 सालों से टीवी पर चल रहा है. टीआरपी के मामले में कभी ऊपर और कभी नीचे होता रहता है लेकिन शो अभी भी चल रहा है. इस शो के कई किरदार फेमस रहे हैं लेकिन सबसे अच्छा किरदार चंपकलाल का है जिसे अमित भट्ट निभाते हैं. उनको लेकर खबर है कि वो चेन स्मोकर हैं.
गुजराती सीरियल 'दुनिया ने उंधा चश्मा' आता था जिसे बाद में असित मोदी ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (TMKOC) बनाया. इस सीरियल के सभी किरदार अहम हैं लेकिन जेठालाल का रोल लीड बताया जाता है. उनके पिता चंपकलाल का रोल अमित भट्ट निभाते हैं जो शो में हमेशा अच्छी सीख देते हैं लेकिन असल में उनकी लाइफस्टाइल अलग है.
'चंपकलाल' रियल लाइफ में हैं चेन स्मोकर
50 वर्षीय एक्टर अमित भट्ट टीवी एक्टर रहे हैं लेकिन उन्हें लोकप्रियता 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में चंपकलाल के रोल से मिली. दिलीप जोशी (जेठालाल) के साथ उन्होंने 'एफआईआर' जैसे पॉपुलर शो में भी काम किया है. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, अमित भट्ट को एक एपिसोड के 80 हजार रुपये बतौर फीस मिलती है.
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमित भट्ट शुरू में काफी बीड़ी पिया करते थे और वो बीड़ी चेन स्मोकर्स रहे हैं. बताया जाता है कि दिलीप जोशी से उनकी अच्छी दोस्ती है और हंसी-मजाक के साथ गाली-गलौच भी काफी किया करते थे. तारक मेहता के शो में उनका गुस्सा बहुत पसंद किया जाता है जिस अंदाज में वो गुस्सा करते हैं उसपर लोग तालियां बजाते हैं.
कैसी है अमित भट्ट की फैमिली?
अमित भट्ट ने क्रुति भट्ट से शादी की और सोशल मीडिया पर वाइफ के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. अमित भट्ट की वाइफ किसी एक्ट्रेस को मात दे सकती हैं. अमित और क्रुति के दो बेटे हैं जिनके नाम देव और दीप हैं. अमित के बेट ने 'तारक मेहता...' के एक एपिसोड में तप्पू के दोस्त का रोल प्ले किया था.
यह भी पढ़ें: समुंदर किनारे ईशा गुप्ता ने ढाया कहर, बिकिनी अवतार में फ्लॉन्ट की खूबसूरती
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)