एक्सप्लोरर
Advertisement
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: चंपक चाचा ने होस्ट की न्यू ईयर पार्टी, PPE किट में सेलिब्रेट करने पहुंचे गोकुलधामवासी
टीवी के सबसे पुराने और पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में चंपकलाल चाचा ने न्यू ईयर पार्टी को होस्ट किया है. इस पार्टी में गोकुलधामवासी पीपीई किट पहनकर पहुंचे हैं. इस दौरान चंपकलाल चाचा उन्हें सुरक्षा के महत्व के बारे में बताते हैं और बाद में एक मजेदार गेम खिलवाते हैं.
टीवी के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने 12 साल का सफर पूरा कर लिया है और हाल ही में शो के तीन हजार एपिसोड भी पूरे हुए हैं. शो के कलाकारों ने इसका सेलिब्रेशन भी मनाया. इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुई. अब शो में गोकुलधाम में न्यू ईयर का जश्न मनाने वाला एपिसोड आएगा.
चंपकलाल गड़ा इस न्यू ईयर पार्टी का आयोजन करेंगे और इसे सेलिब्रेट करने का आइडिया भी बताते हुए नजर आएंगे. चंपकलाल गोकुलधामवासियों को सोसायटी के ग्राउंट में बुलाते हैं और उन्हें एक गिफ्ट बॉक्स देते हैं, जिसमें पीपीई किट होती है. वह इस पीपीई किट को पहनने की अपील करते हैं. इसके बाद सभी लोग पीपीई सूट, मास्क और ग्लास पहन लेते हैं.
पीपीई किट में गेम
इसके बाद चंपकलाल ने उन्हें सुरक्षा मानकों के महत्व को बताते हैं और उन्हें पीपीई किट में गेम खेलने के लिए कहते हैं. यह अपने पति या पत्नी ढूढ़ने का गेम था, जो भी अपने पति या पत्नी से पहले मिलेगा वो ये गेम जीत जाएगा. यह देखने या पहचानने में मुश्किल है कि पीपीई भीतर कौन है.
तेज म्यूजिक में आवाज पहचानना मुश्किल
गेम और इंटरेस्टिंग और कठिन बनाने के लिए, चंपकलाल चाचा जोर से म्यूजिक बजाते हैं. इसकी वजह से कोई अपने पति या पत्नी की पहचान करने के लिए आवाज नहीं सुन सकता है. इस गेम में कौन जीतता है और इसका पता तो अगले एपिसोड में पता चलेगा. लेकिन इतना पता है कि ये गेम काफी मजेदार और इंटरेस्टिंग होने वाला है.
मिनी इंडिया है गोकुलधाम
बता दें कि गोकुलधाम सोसायटी और यहां रहने वाले लोगों की. यहां के लोग गोकुलधाम को मिनी इंडिया कहते हैं क्योंकि यहां हर धर्म और क्षेत्र के लोग हैं. यहां मराठी, बंगाली, पंजाबी, गुजराती, तमिल, हिंदी भाषी क्षेत्रों के साथ एक साथ मिलकर रहते हैं. एक-दूसरे की देखभाल और फिक्र करते हैं.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement