चंपकलाल गड़ा इस न्यू ईयर पार्टी का आयोजन करेंगे और इसे सेलिब्रेट करने का आइडिया भी बताते हुए नजर आएंगे. चंपकलाल गोकुलधामवासियों को सोसायटी के ग्राउंट में बुलाते हैं और उन्हें एक गिफ्ट बॉक्स देते हैं, जिसमें पीपीई किट होती है. वह इस पीपीई किट को पहनने की अपील करते हैं. इसके बाद सभी लोग पीपीई सूट, मास्क और ग्लास पहन लेते हैं.
पीपीई किट में गेम
इसके बाद चंपकलाल ने उन्हें सुरक्षा मानकों के महत्व को बताते हैं और उन्हें पीपीई किट में गेम खेलने के लिए कहते हैं. यह अपने पति या पत्नी ढूढ़ने का गेम था, जो भी अपने पति या पत्नी से पहले मिलेगा वो ये गेम जीत जाएगा. यह देखने या पहचानने में मुश्किल है कि पीपीई भीतर कौन है.
तेज म्यूजिक में आवाज पहचानना मुश्किल
गेम और इंटरेस्टिंग और कठिन बनाने के लिए, चंपकलाल चाचा जोर से म्यूजिक बजाते हैं. इसकी वजह से कोई अपने पति या पत्नी की पहचान करने के लिए आवाज नहीं सुन सकता है. इस गेम में कौन जीतता है और इसका पता तो अगले एपिसोड में पता चलेगा. लेकिन इतना पता है कि ये गेम काफी मजेदार और इंटरेस्टिंग होने वाला है.
मिनी इंडिया है गोकुलधाम
बता दें कि गोकुलधाम सोसायटी और यहां रहने वाले लोगों की. यहां के लोग गोकुलधाम को मिनी इंडिया कहते हैं क्योंकि यहां हर धर्म और क्षेत्र के लोग हैं. यहां मराठी, बंगाली, पंजाबी, गुजराती, तमिल, हिंदी भाषी क्षेत्रों के साथ एक साथ मिलकर रहते हैं. एक-दूसरे की देखभाल और फिक्र करते हैं.
ये भी पढ़ें-