Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो अपने ट्रैक की वजह से आलोचनाओं में घिरा है. फैंस का कहना है कि कॉमेडी शो को इन्होंने सास-बहू ड्रामा बना दिया है. शो अब सास-बहू ड्रामा साथ निभाना साथिया वाली फील दे रहा है.
टपु और सोनू हो जाएंगे अलग?
दरअसल, इन दिनों शो में सोनू और टपु का सेपरेशन चल रहा है. आत्माराम सोनू और टपु को साथ होते नहीं देख सकता इसीलिए वो उसकी शादी किसी और से करवा रहा है. वहीं बापूजी ने भी टपु की शादी की जिद पकड़ ली है.
शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें दिखाया गया कि सोनू की सगाई किसी और के साथ हो जाती है. वो कार में बैठकर उस लड़के साथ जाती है. जब टपु को ये पता चलता है तो वो कूदकर सोनू के पास जाने की कोशिश करता है. बता दें कि नीतीश भलूनी शो में टपु का रोल निभा रहे हैं. वहीं खुशी माली शो में सोनू का रोल निभा रही हैं.
तारक मेहता की आलोचना कर रहे फैंस
यूजर्स इस प्रोमो को देखकर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ लोग इसे आत्माराम भिड़े का सपना बता रहे हैं. वहीं कुछ लोग इस शो को अब सास-बहू ड्रामा बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अबतक का सबसे बड़ा डाउनफॉल. शो का कबाड़ा बना दिया.
वहीं एक यूजर ने लिखा- टपु सोनू के लिए बेस्ट है. कॉमेडी शो से सास-बहू सीरियल. अब तो इज्जत के साथ बंद कर दो, नहीं तो ये मास्टरपीस जबरदस्ती बंद करना पड़ेगा. लोग नहीं देखेंगे. पोपटलाल के लिए न्याय. ये शो क्या होता था और इन लोगों ने इसे क्या बना दिया है. इसी तरह के कमेंट्स लोग लगातार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- राहुल मोदी के प्यार में हैं श्रद्धा कपूर, बर्थडे गर्ल के फोन ने खोली दोनों के रिश्ते की पोल, वीडियो वायरल