Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के मेकर के साथ है 'चालू पांडे' का ये कनेक्शन, एक्टर को ऐसे मिला था पुलिस इंस्पेक्टर का रोल
Chalu Pandey Role: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सभी कैरेक्टर्स को फैंस काफी पसंद करते हैं. शो में चालू पांडे का रोल भी काफी पॉपुलर है. इस रोल को दया शंकर पांडे निभा रहे हैं.
Chalu Pandey Role: सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा हमेशा ही खबरों में बना रहता है. शो की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. शो में हर कैरेक्टर की अपनी एक अलग इंपॉर्टेंस है. शो में इंस्पेक्टर चालू पांडे का रोल भी काफी फेमस है. जेठालाल संग उनकी खट्टी-मीठी नोंक-झोंक भी पसंद की जाती है. इस रोल को एक्टर दया शंकर पांडे निभा रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर दया शंकर पांडे को ये चालू पांडे का रोल कैसे मिला था.
कैसे दया शंकर पांडे बने चालू पांडे?
Cinestaan को दिए एक पुराने इंटरव्यू में दया शंकर पांडे ने बताया था कि वो और असित मोदी कॉलेज के दिनों से दोस्त हैं. दया ने कहा,'एक दिन असित ने मुझसे कहा कि वो शो में एक नया कैरेक्टर लाने की प्लानिंग में हैं. और वो चाहते हैं कि मैं वो रोल प्ले करूं. तो बस मैंने हां कर दी और ऐसे ये आइकॉनिक रोल मुझे मिल गया.'
बता दें कि शो में अक्सर दिखाया जाता है कि गोकुलधाम सोसायटी वाले जब भी कोई मुसिबत आती है तो चालू पांडे के पास जाते हैं. लेकिन कुछ समय में खुद ही उस परेशानी को सॉल्व कर लेते हैं. तो ऐसे में चालू पांडे बहुत फ्रस्ट्रेटेड हो जाते हैं. जब उनसे पूछा गया था कि क्या चालू पांडे कभी शो में कोई केस सॉल्व कर पाएंगे?
इस सवाल के जवाब में उन्होंने हंसते हुए कहा था,'वास्तव में, ये मैंने ही इंप्रोवाइज किया था. ये नैचुरली हुआ था. एक एपिसोड में चालू पांडे को गोकुलधाम सोसायटी में एक केस को सॉल्व करने के लिए बुलाया जाता है. लेकिन चालू पांडे को पता चलता है कि सोसायटी वालों ने केस खुद ही सॉल्व कर लिया है. तो मैं टेक के दौरान खुद ही इंप्रोवाइज करते हुए कहता हूं कि हम सरकार के साधन बर्बाद कर रहे हैं जैसे पेट्रोल वगैरह. केस तो गोकुलधाम वाले खुद से ही सॉल्व कर ले रहे. बाद में ये मेरे कैरेक्टर के साथ जुड़ गया. तो जब भी गोकुलधाम सोसायटी में कोई केस होता है तो चालू पांडे ये डायलॉग कहते हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि चालू पांडे फ्यूचर में गोकुलधाम सोसायटी का केस सॉल्व कर सकते हैं.'