Disha Vakani Fees: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो का 16 सालों से लगातार दबदबा बरकरार है. शो में एक्ट्रेस दिशा वकानी करीब नौ साल तक दयाबेन बनकर दर्शकों को गुदगुदाती रहीं. इस शो से घर-घर में पॉपुलर हुईं दिशा वकानी की तारक मेहता छोड़ने से पहले कमाई करोड़ों में थी. चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस एक एपिसोड की कितनी फीस चार्ज करती थी. 


एक एपिसोड की 'दयाबेन' करती थी इतनी फीस चार्ज


दिशा वकानी ने साल 2017 में TMKOC छोड़ दिया था और तब से लेकर आज तक उनके फैंस शो में उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि शो में उनकी वापस आने की संभावना काफी कम है. हालांकि दिशा वकानी ने शो से काफी अच्छी कमाई की, वो भी करोड़ों में... जी हां कथित तौर पर दिशा इस शो से प्रति एपिसोड 1.5 लाख कमा रही थी. जब शो के मेकर्स ने उनकी फीस नहीं बढ़ाई तो उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया. 






ऐसे में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अपने समय के दौरान दिशा वकानी ने लगभग 30 करोड़ रु. कमाए थे. आपको बता दें कि दिशा वकानी ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर बैकग्राउंड से की थी. दिशा की पहली कमाई 250 रुपये थी. एक्ट्रेस ने इस बारे में खुलासा करते हुए बताया था कि, 'मुझे मेरे पहले नाटक के लिए 250 रुपये मिले थे. मुझे याद है कि मैंने पैसे अपने पिता को सौंप दिए थे और उनकी आंखों में आंसू थे. वह पल हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा.






मिलता था इतना ज्यादा पैसा


नवंबर साल 2015 में दिशा वकानी ने बिजनेसमैन मयूर पाडिया से शादी की थी. इसके बाद दिशा वकानी ने साल 2017 में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से मैटरनिटी लीव ली थी. ब्रेक के बाद दिशा कभी शो में वापस नहीं आईं और अब इस बात को छह साल से ज्यादा हो गए हैं.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दयाबेन उर्फ दिशा वकानी की कुल संपत्ति करीब 37 करोड़ रुपये है. वहीं शो में जेठालाल का कैरेक्ट भी काफी पॉपुलर है. इस कैरेक्टर को पिछले 16 सालों से एक्टर दिलीप जोशी ही निभा रहे हैं. दिलीप जोशी ने इस शो से इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. 


यह भी पढ़ें:  YRKKH Spoiler: एक बार फिर अलग होंगे अरमान-अभिरा, रूही अपने बुरे मंसूबों में होगी कामयाब