Dilip Joshi on Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बोरिंग होते जा रहे शो को लेकर जेठालाल ने कह दी ऐसी बात, सुनकर नहीं होगा यकीन!
दिलीप जोशी तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Dilip Joshi Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में पिछले 13 सालों से जेठालाल (Jethalal) का किरदार निभा रहे हैं. और उन्हें इस रोल में खूब पसंद किया जाता है.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest News: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को 13 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है दर्शकों का मनोरंजन करते हुए. इन 13 सालों में शो ने फैंस को खूब प्यार दिया, गुदगुदाने वाली कहानियां दिखाई और इन्हें देखते देखते ये समय कहां निकल गया पता ही नहीं चला. लेकिन अब शो के बोरिंग होने की बातें सामने आने लगी हैं. सोशल मीडिया पर कई बार ये कहा गया कि शो कई बार काफी ऊबाऊ हो रहा है. कई पुराने अच्छे कलाकार शो छोड़ चुके हैं तो दयाबेन जैसे कलाकार की वापसी का इंतजार फैंस को है ऐस मे कुछ नयापन दर्शकों को नहीं मिल पा रहा. वहीं अब इस सवाल पर शो के मुख्य कलाकार दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने भी अपनी बात रखी है. और जो उन्होंने कहा है वो वाकई हैरान करने वाला है.
कुछ एपिसोड सच में सही नहीं हैं – दिलीप जोशी
दिलीप जोशी तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Dilip Joshi Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में पिछले 13 सालों से जेठालाल (Jethalal) का किरदार निभा रहे हैं. और उन्हें इस रोल में खूब पसंद किया जाता है. इस शो के बाद ही दिलीप जोशी ने अच्छी खासी फैन फोलोइंग भी बना ली है. वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दिलीप जोशी (Dilip Joshi Interview) से इस शो को लेकर काफी बात की गई जिसमें दिलीप जोशी ने ये स्वीकार किया कि कुछ एपिसोड सच में सही नहीं हैं खासतौर से कॉमेडी के लिहाज से. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि लेखकों के लिए भी हर रोज़ कुछ नया सोचना चुनौतीभरा है. क्योंकि वो भी इंसान है लिहाजा ऐसे में हर रोज़ कुछ नया और मनोरंजक लाना बहुत मुश्किल काम है.
बिना दयाबेन ही नजर आ रहे हैं जेठालाल
शो में पिछले 4 सालों से दयाबेन (Dayaben) नजर नहीं आई हैं. मैटेरनिटी लीव पर गईं दयाबेन यानि दिशा वकानी (Disha Vakani) की वापसी का इंतजार आज भी फैंस को है और अक्सर सोशल मीडिया पर वो ये सवाल पूछते रहते हैं कि दयाबेन की वापसी कब होगी. इसके अलावा कई कलाकार इस शो को छोड़कर जा चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः Taarak Mehta के 'गोकुलधाम' में 'जेठालाल' के घर जाकर आप भी ले सकते हैं खाने का मज़ा!