'अगर स्क्रिप्ट में जान है तो....' तारक मेहता का उल्टा चश्मा की लिस्ट पर जेठालाल ने तोड़ी चुप्पी
Dilip Joshi On TMKOC: दिलीप जोशी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभाते नजर आते हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालों से लोगों का एंटरटेनमेंट कर रहा है.

Dilip Joshi On TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी का सबसे पॉपुलर और सबसे पुराना शो है. कई बार टीआरपी की लिस्ट में ये शो कई रिकॉर्ड भी तोड़ चुका है.इस शो की खासियत ये हैं कि ये लोगों को हंसाने के साथ कुछ ऐसा सिखा देता है जो हमेशा याद रहता है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते हफ्ते टीआरपी की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आया था. टीआरपी की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आने के बाद इसके कलाकारों ने अपनी खुशी जाहिर की थी. जेठालाल का किरदार निभाने वाली दिलीप जोशी ने लिस्ट में दूसरे नंबर पर आने पर अपनी खुशी जाहिर की थी.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा ये रिश्ता क्या कहलाता है और उड़ने की आशा को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा. ईटाइम्स से बातचीत करते हुए दिलीप जोशी ने इस बारे में बात की. उन्होंने कहा कि शो की सक्सेस का क्रेडिट प्रोड्यूसर असित मोदी को जाता है.
स्क्रिप्ट में जान है तो...
दिलीप जोशी ने आगे कहा- 'सारा क्रेडिट असित भाई और राइटर्स को जाता है. स्क्रिप्ट इंटरेस्टिंग होनी चाहिए, एक्टर्स ज्यादातर पुराने ही हैं, कुछ ही बदले हैं. अदर स्क्रिप्ट में जान है तो एक्टर्स साथ आते हैं और शानदार काम करते हैं. शुरुआत में हम टीआरपी की लिस्ट में टॉप 10 में आते थे लेकिन बीते हफ्ते हम दूसरे नंबर पर आए हैं. ये शानदार फीलिंग है.'
बता दें, तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने टीआरपी चार्ट पर दूसरी जगह हासिल की है और पहले नंबर पर रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा है. उड़ने की आशा को तीसरा नंबर मिला, जबकि समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है चौथे नंबर पर अपनी जगह बनाने में कामयाब साबिक हुआ है. हर हफ्ते टीआरपी की लिस्ट आती है. देखना होगा अब इस हफ्ते तारक मेहता का उल्टा चश्मा क्या धमाल मचा पाता है.
ये भी पढ़ें: अनुराग कश्यप के बाद क्या अब सनी देओल भी बॉलीवुड छोड़कर जाएंगे साउथ? जाट एक्टर ने किया खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

