Disha Vakani: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में दयाबेन की वापसी तय, लेकिन फिर भी दर्शकों ने दे डाली बड़ी चुनौती
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि इस शो की एस्ट्रेस दिशा वकानी उर्फ दयाबेन वापसी के लिए तैयार हैं.
![Disha Vakani: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में दयाबेन की वापसी तय, लेकिन फिर भी दर्शकों ने दे डाली बड़ी चुनौती Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah disha vakani aka Dayaben return in tmkoc, see the new promo of the show Disha Vakani: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में दयाबेन की वापसी तय, लेकिन फिर भी दर्शकों ने दे डाली बड़ी चुनौती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/09/57b7e16b33622f5bba6f7218b9533d98_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: छोटे पर्दे के मशहूर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को लेकर फैन्स में काफी लोकप्रियता है. इस टीवी शो के दो सबसे बेहतरीन किरादर दयाबेन (Dayaben) उर्फ दिशा वकानी और जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी (Dilip Joshi) की जोड़ी को फैन्स काफी पंसद करते हैं. हालांकि पिछले कुछ सालों से दिशा इस शो का हिस्सा नहीं है. लेकिन हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा का नया प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है, जिसमें दयाबेन की वापसी की पुष्टी की गई है. इसके बावजूद दर्शकों ने इस शो के मेकर्स को खुली चुनौती दे डाली है.
दयाबेन नहीं आयीं तो शो देखना कर देंगे बंद
हाल ही में सोनी सब टीवी चैनल की ओर से तारक मेहता का उल्टा चश्मा की नए प्रोमो वीडियो को रिलीज किया गया है. इस प्रोमो में दिलीप जोशी (जेठालाल) ये कहते नजर आ रहे हैं कि मेरी पत्नी यानी दयाबेन बहुत जल्द वापस आ रही है. ऐसे में इस प्रोमो से यह साफ जाहिर हो रहा है कि दिशा वकानी की वापसी अब बिल्कुल तय है. लेकिन टीवी सीरियल में कब कौन से मोड़ पर नया ट्वीस्ट आ जाए ये कोई नहीं जानता. इसी आधार पर दर्शकों ने सोशल मीडिया पर इस शो के मेकर्स को यह धमकती देते हुए कहा कि अगर यह किसी प्रकार का पब्लिकसिटी स्टेंट या स्कैम हुआ तो हम इस शो को देखना बंद कर देंगे. ऐसे में फैन्स की इस चुनौती से तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता चिंतत जरूर होंगे.
2017 से तारक मेहता का उल्टा चश्मा से दूर हैं दयाबेन
मालूम हो कि टीवी एक्ट्रेस दिशा वकानी (Disha Vakani) तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से साल 2017 से दूरी बनाए हुए हैं. इस टीवी एक्ट्रेस ने अपने पहले बच्चे के जन्म को लेकर इस शो से दूरी बना ली थी. ऐसे में 5 सालों के बाद अब फिर से दयाबेन का नाम चर्चा में आ गया है. वहीं पिछले 1 सप्ताह से इस बात पर ज्यादा सुर्खियां सामने आ रही हैं, कि हकीकत में दिशा वकानी अपने ब्रेक के बाद तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) से जुड़ने के लिए तैयार हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)