TMKOC: कभी 50 रुपये थी दिनभर की कमाई, आज दो-दो रेस्टोरेंट के मालिक हैं 'तारक मेहता' के अब्दुल, इतनी है नेटवर्थ
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शरद सांकला 30 सालों से इंडस्ट्री में हैं. एक्टर 35 से ज्यादा फिल्मों और कई शो में नजर आ चुके है. शरद सबसे पहले फिल्म वंश में नजर आए थे. जिसमें वह चार्ली चैपलीन बने थे.

Sharad Sankla Net Worth: टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' 16 साल से लगातार लगातार चल रहा है और दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. इस सीरियल के हर एक किरदार ने घर-घर में अपनी पहचान बना ली है. ऐसा ही एक किरदार है अब्दुल, जिसे सालों से एक्टर शरद सांकला निभा रहे हैं. अब्दुल बनकर शरद ने फैंस के दिलों में खास बनाई है.
कभी 50 रुपये थी दिनभर की कमाई
हाल ही में शो से जुड़ी खबर आई है कि अब्दुल शो से गायब हो गए हैं. ऐसे में फैंस कयास लगा रहे हैं कि शायद शरद सांकला ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा को अलविदा कह दिया है. अब ये तो आने वाले एपिसोड में ही देखना दिलचस्प होगा कि अब्दुल सच में लापता हो गए है या फिर शरद सांकला ने टीवी शो को ही अलविदा कह दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शरद सांकला 30 सालों से इंडस्ट्री में हैं. एक्टर 35 से ज्यादा फिल्मों और कई टीवी शोज में नजर आ चुके हैं.
View this post on Instagram
शरद सांकला सबसे पहले फिल्म वंश में नजर आए थे. इस फिल्म में वह चार्ली चैपलीन बने थे. इसमें उन्हें अपने काम के लिए पूरे दिन के सिर्फ 50 रुपए मिले थे. इसके बाद शरद शाहरुख खान की फिल्म 'बाजीगर' और 'बादशाह' में भी नजर आए. लेकिन शरद सांकला को असली पहचान 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अब्दुल के किरदार से मिली. इस शो ने उनकी किस्मत ही पलट दी. 'तारक मेहता...' के एक एपिसोड के लिए एक्टर करीब 35 से 40 हजार रुपए चार्ज करते हैं.
इतनी है 'तारक मेहता' के अब्दुल की नेटवर्थ
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अब्दुल बनकर शरद भले ही जेठालाल को सोडा और शिकंजी पिलाते हो, लेकिन असल जिंदगी में एक्टर खुद के दो-दो रेस्टोरेंट्स चलाते हैं. शरद 2-2 रेस्टोरेंट के मालिक हैं. यहां से भी एक्टर अच्छी-खासी कमाई करते हैं. साल 2021 में शरद सांकला की नेट वर्थ 15 करोड़ यानी 2 मिलियन के करीब दिखाई गई है.
यह भी पढ़ें: कैसे शुरू हुई थी सायरा बानो और दिलीप कुमार की प्रेम कहानी? 22 साल बड़े एक्टर पर दिल हार गई थीं एक्ट्रेस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

