Gurucharan Singh Sodhi is in Debt: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मस्त-मौला सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर के गायब होने की खबरें कुछ महीने पहले सुर्खियों में थी. करीब 25 दिन एक्टर गुरुचरण सिंह सोढ़ी लापता रहे थे. अब सोढ़ी ने अपने गायब होने की कहानी और इसके पीछे कारणों के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने जो सबसे बड़ी बात ये कही, मुझे आज भी काम की तलाश है, मुझे काम चाहिए. सोढ़ी ने ये भी बताया कि उन्होंने बस स्टैंड और रेलवे स्टेंशन पर सोकर रातें गुजारी.


क्यों भाग गए थे सोढ़ी, बताया असल कारण
पिंकविला से बातचीत में सोढ़ी ने कहा- 'लाइफ में टाइम आता है जब आपका दुनिया से कटाव हो जाता है. कई चीजें परेशान कर रही थीं. मैंने चार साल से काम करने की कोशिश की पर काम नहीं मिला. चार साल से परेशान था. कई चीजें हर्ट की, रोज का रोज परेशान होने लगा.'






'दूसरी चीज मैं ये कहना चाहूंगा कि कितना भी बड़ा हो जाए सुसाइड कभी मत करना, जिंदगी में आगे की सोचना. गिरकर संभल जाए वही सही है. 25 दिन में मैंने जिंदगी देखी है. कई लोगों ने कहा मैं भाग गया, कई बोले मैं धार्मिक यात्रा पर हूं, कई लोगों ने कहा कि मैं पब्लिक सिटी स्टंट कर रहा हूं, मुझे पब्लिक सिटी नहीं चाहता, चार साल में कभी नहीं की. मुझे एक चीज क्लियर है कि सुसाइड नहीं करना.' 


आगे उन्होंने कहा, 'मुझे प्वाइंट प्रतिशत भी अंदाजा होता तो मैं ऐसा करता ही नहीं. पर रब की मर्जी थी मैं वहीं रुक गया. मैं प्रार्थना करता था कि मैं आगे बढ़ जाउं और हिमालय चला जाउं, मुझे सच में नहीं पता था कि ऐसा होगा, कोई मुझे खोजेगा. मुझे लगा कि दो-तीन दिन खोजेंगे और फिर लोग अपने काम में लग जाएंगे. मैं पूरी यात्रा में अकेला था. फोन मैंने घर में ही रख दिया था. यात्रा के लिए कुछ पैसे निकाल लिए थे बस और कपड़े थे.' 


लौटकर आए तो क्या हुआ
उन्होंने कहा, 'आज मैं जितने भी पुलिसवाले हैं मैं उन्हें थैंक्स कहना चाहूंगा. ये पुलिसवालों के लिए घर का केस था. वो कहते थे कि उनके घरवाले कहते थे कि सोढ़ी अंकल को खोजकर लाओ. कोर्ट में उन्होंने सब दाखिल किया. लोगों ने मुझे ये पब्लिसिटी स्टंट कहा तो मुझे पता ही नहीं था कि ये शब्द था.' 


कर्ज में हैं सोढ़ी


सोढ़ी ने बताया, 'कर्ज तो मेरे पर आज भी है. मैं कैमरे पर बिंदास बोल रहा हूं. अभी तक मैंने क्रेडिट कार्ड और ईएमआई दिए जा रहा हूं. उधार लेकर कर्ज चुका रहा हूं. जिंदगी में जितनी सिंपल लाइफ हो उतना अच्छा हो. एक कर्ज को चुकाने के लिए दूसरा कर्ज लेना बहुत ही गलत है. पैसे आते ही सबकुछ मैं चुका दूंगा. अब मुझे फाइनेंशियल विजिडम मिल गया. एक वक्त मैं किसी को भी ऐसे पैसा दे देता था.' 


'मैं दिल से काम करना चाहता हूं, मैं उपलब्ध हूं. मैं सोशल मीडिया पर आ गया हूं. मैं फैंस के लिए बहुत कुछ करना चाहता हूं. मैं फैंस को रिटर्न में कुछ देना चाहता हूं, लाइफ के रियल एक्सीपीरिएंश को देना चाहता हूं. जब मैं मुंबई आया था तो मैं अलग सोच में आया था, मुझे 6 महीन में ही तारक मेहता मिल गया था. ये सेकंड इनिंग है तो मैं बहुत कुछ करना चाहता हूं. मेरे साथ रील बनानी है तो मैं भी उपलब्ध हूं.'


बता दें कि सोढ़ी फिलहाल सॉलिड फूड कन्ज्यूम नहीं कर रहे हैं, उनकी एक मन्नत है. 


ये भ पढ़ें: बॉलीवुड की इकलौती जोड़ी जिसे बनाया था अनोखा रिकॉर्ड, 6 साल में दी 8 सुपरहिट फिल्में, फिर ना दिखी ऐसी पॉपुलैरिटी