Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 को लेकर काफी बज है. शो से जुड़े अपडेट्स जानने के लिए फैंस बैचेन हैं. शो से जुड़े नए-नए अपडेट्स लगातार सामने आ रहे हैं. शो का पहला प्रोमो भी रिलीज हो चुका है. खबरें हैं कि शो में कपल वर्सेज सिंगल थीम देखने को मिलेगी. एक्टर नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के भी इस शो में आने की खबरें हैं.
अब रिपोर्ट्स है कि शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्टर कंवलप्रीत सिंह और उनकी पत्नी इस शो में नजर आ सकते हैं.
फिल्मीबीट ने सोर्स के हवाले से लिखा, 'कंवलप्रीत सिंह और उनकी पत्नी रामप्रीत कौर अरोड़ा को शो बिग बॉस 17 के लिए अप्रोच किया गया है. कपल को सोशल मीडिया पर फनी वीडियोज के लिए जाना जाता है.'
कंवलप्रीत सिंह के वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो उन्हें शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा और चन्ना मेरेया जैसे शोज में देखा गया. इसके अलावा वो फिल्म तमाशा और हीरोपंती में भी काम कर चुके हैं. वो अब मराठी सिनेमा में नजर आएंगे. वो डेब्यू फिल्म दिल दोस्ती दीवानगी की तैयारी में लगे हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा निभाया था ये रोल
बता दें कि कंवलप्रीत ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टिंचू नाम के एक फोटोग्राफर का रोल निभाया था, जो कि सोढ़ी का क्लोज फ्रेंड था. उनकी बॉन्डिंग शो में जबरदस्त दिखाई गई थी. शो में उनका एपिसोडिक रोल था.
बिग बॉस 17 की बात करें तो इस शो में कनिका मान, एलिस कौशिक, कंवर ढिल्लों, हर्ष बेनीवाल जैसे कंटेस्टेंट्स के आने की खबरें हैं. एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन के भी शो में आने को लेकर रिपोर्ट्स थीं. हालांकि, अभी तक किसी भी कंटेस्टेंट के नाम को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.